Jammu and Kashmir: ब्रेक फेल होने पर चलती बस से कूदने पर 10 अमरनाथ तीर्थयात्री घायल
बनिहाल/जम्मू। जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में अमरनाथ (Amarnath) यात्रा से लौट रहे कम से कम 10 तीर्थयात्री (pilgrims) चलती बस से कूदने पर घायल हो गए। यह घटना उस वक्त हुई, जब चालक ने यात्रियों को बताया कि बस के ब्रेक फेल हो गए हैं। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
सैन्यकर्मियों और पुलिसकर्मियों ने बस को रोक लिया : हालांकि उन्होंने बताया कि सैन्यकर्मियों और पुलिसकर्मियों ने बस को रोक लिया जिससे जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर संभावित दुर्घटना टल गई। अधिकारियों ने बताया कि बस में 40 तीर्थयात्री सवार थे, जो पंजाब के होशियारपुर लौट रहे थे। उन्होंने बताया कि बनिहाल के पास नचलाना पहुंचने पर ब्रेक फेल होने के कारण चालक वाहन को रोकने में विफल रहा।
अधिकारियों ने बताया कि बस में सवार कई लोग चलती बस से कूद गए जिससे 3 महिलाओं और 1 बच्चे सहित कम से कम 10 तीर्थयात्री घायल हो गए। उन्होंने बताया कि तीर्थयात्रियों को चलती बस से कूदते देख सैन्यकर्मियों और पुलिसकर्मियों ने बस के टायरों के नीचे पत्थर रखकर बस को नदी में गिरने से रोक लिया। अधिकारियों ने बताया कि सेना की त्वरित प्रतिक्रिया टीम एम्बुलेंस के साथ घटनास्थल पर पहुंची और सभी घायलों को चिकित्सा सहायता और प्राथमिक उपचार मुहैया कराया।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta