गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. chinas provocation again in ladakh sector chinese fighter jets seen on lac
Written By
Last Modified: रविवार, 24 जुलाई 2022 (18:36 IST)

LAC पर चीन की उकसावे वाली हरकत, भारतीय सीमा में 10 KM अंदर तक घुसे चीनी फाइटर जेट

LAC पर चीन की उकसावे वाली हरकत, भारतीय सीमा में 10 KM अंदर तक घुसे चीनी फाइटर जेट - chinas provocation again in ladakh sector chinese fighter jets seen on lac
एलएसी पर चीन अपनी धूर्त हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। एलएसी पर लगातार उकसावे वाली हरकतें कर रहा है। एलएसी पर लगातार चीनी विमान देखे जा रहे हैं। मीडिया खबरों के मुताबिक चीन के विमान भारतीय सीमा में 10 किमी तक घुस गए।
 
खबरों के मुताबिक चीनी गतिविधि पर भारतीय वायुसेना बारीकी से नजर रख रही है। चीनी लड़ाकू विमानों से किसी भी संभावित खतरे से निपटने के लिए भारतीय सेना की ओर से पूरी तैनाती और तैयारी की गई है। भारत और चीन के बीच कोर कमांडर स्तर पर 16 दौर की शांति वार्ता के बाद भी चीनी वायु सेना द्वारा उकसावे की कार्रवाई जारी है। 
 
जून के अंतिम सप्ताह में चीनी विमान पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर भारतीय चौकियों के बहुत करीब आ गए थे। इसके बाद भारतीय वायु सेना (IAF) ने इस पर कड़ी  आपत्ति जताई और किसी भी संभावित खतरे से निपटने के लिए पर्याप्त साधनों की तैनाती कर दी।
ये भी पढ़ें
CISCE 12वीं का रिजल्ट घोषित, 18 छात्र 99.75 प्रतिशत अंक प्राप्त कर बने टॉपर