शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. taapsee pannu starrer dobaaraa will be opening film at indian film festival of melbourne
Written By
Last Modified: रविवार, 24 जुलाई 2022 (13:06 IST)

फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न की ओपनिंग फिल्म होगी तापसी पन्नू की 'दोबारा'

फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न की ओपनिंग फिल्म होगी तापसी पन्नू की 'दोबारा' | taapsee pannu starrer dobaaraa will be opening film at indian film festival of melbourne
अनुराग कश्यप की बहुप्रतीक्षित थ्रिलर 'दोबारा' ने दुनिया भर के कई फिल्म समारोहों में धूम मचा चुकी है। दोबारा की पूरी टीम को पिछले महीने लंदन फिल्म फेस्टिवल में स्टैंडिंग ओवेशन मिला था। अब यह फिल्म प्रतिष्ठित इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न 2022 में दिखाई जाने वाली है। 

 
आईएफएफएम के दो साल के ऑनलाइन आयोजन के बाद, भारतीय सिनेमा की जीवंतता को बड़े पर्दे पर लाने के विजन के साथ इस साल यह फेस्टिवल फिजिकली आयोजित होने जा रहा है। दोबारा इस फेस्टिवल की ओपनिंग नाइट फिल्म होगी। 
 
फिल्म को सभी जॉनर फेस्टिवल्स में रिलीज होने और वैश्विक पहचान मिलने के बारे में बात करते हुए, निर्देशक अनुराग कश्यप ने कहा, यह मेरे और मेरी टीम के लिए गर्व का क्षण है कि दोबारा सभी जॉनर फेस्टिवल्स में खेल रहा है। यह लंदन फिल्म फेस्टिवल, फैंटासिया फिल्म फेस्टिवल 2022 और मेलबर्न फिल्म फेस्टिवल 2022 में था। मैं यह देखने के लिए उत्सुक हूं कि दुनिया इस फिल्म को कैसे प्राप्त करती है और दर्शकों को यह फिल्म कैसे मिलती है।
 
दोबारा एक नए जमाने की थ्रिलर है जो तापसी और अनुराग को फिर से मिलाती है। दोबारा के साथ, तापसी और पावेल गुलाटी की हिट जोड़ी को थप्पड़ की शानदार सफलता के बाद फिर से देखा जाएगा। तापसी पन्नू अभिनीत, यह फिल्म प्रशंसित निर्देशक अनुराग कश्यप द्वारा निर्देशित और शोभा कपूर और एकता आर कपूर की कल्ट मूवीज द्वारा निर्मित है।
 
ये भी पढ़ें
'वर्ल्ड पेरेंट्स डे' के मौके पर फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' से रिलीज हुआ स्पेशल पोस्टर