गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. vipul amrutlal shah talk about on leading the team of jury members for the national film awards
Written By
Last Modified: शनिवार, 23 जुलाई 2022 (17:31 IST)

68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के लिए जूरी सदस्यों की टीम का नेतृत्व करने पर विपुल अमृतलाल शाह ने कही यह बात

68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के लिए जूरी सदस्यों की टीम का नेतृत्व करने पर विपुल अमृतलाल शाह ने कही यह बात | vipul amrutlal shah talk about on leading the team of jury members for the national film awards
68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा हो चुकी है। फिल्म निर्माता विपुल शाह की अध्यक्षता वाली जूरी के 10 सदस्यों की टीम ने अंतिम फैसला किया है। इसके लिए विपुल अमृतलाल शाह और उनकी टीम ने एक छोटे टाइम पीरियड में कुल 66 फिल्में देखी। हालांकि, इस दौरान आने वाली कई चुनौतियों के बावजूद जूरी मेंबर्स ने डिजर्विंग फिल्मों को चुनने में शानदार काम किया है।

 
अपने इस अनुभव को साझा करते हुए विपुल अमृतलाल शाह कहते हैं, राष्ट्रीय पुरस्कार जूरी का अध्यक्ष बनना एक सम्मान की बात थी। यह कोविड प्रभावित साल 2020 के लिए था, जहां-ज्यादातर फिल्मों की शूटिंग और रिलीज रुक गई, इसलिए मुझे संदेह था कि अच्छी फिल्में शायद न हो, लेकिन हमारे आश्चर्य के लिए कई अद्भुत फिल्में थीं और उन पर विचार-विमर्श किया गया जो उन फिल्मों के लिए एक बड़ा सम्मान था। 
 
उन्होंने कहा, हमने अपना काम पूरी ईमानदारी और कमिटमेंट के साथ किया है। कम समय में 66 फिल्में देखना चुनौतीपूर्ण था और जूरी के सभी मेंबर्स अपने काम के प्रति पूरी तरह से कमिटेड थे और उन्होंने बहुत अच्छा काम किया है, इसलिए उन सभी को मेरी बधाई।
 
इस बीच, विपुल अमृतलाल शाह ओटीटी पर अपनी कमांडो फ्रेंचाइजी जारी रखने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर ह्यूमन की सफलता के बाद वेब सीरीज प्रारूप में कमांडो फ़्रैंचाइज़ी की यह अविश्वसनीय निरंतरता पप्लेटफॉर्म और निर्माता दोनों के लिए एक जीत की तरह लगती है। विपुल शाह बैंक डकैती पर एक अनटाइटल्ड फिल्म के साथ 'द केरला स्टोरी' को सिनेमाघरों में लाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
ये भी पढ़ें
'लाइगर' के ट्रेलर लॉन्च में 199 रुपए की चप्पल पहनकर क्यों पहुंचे विजय देवरकोंडा?