गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. excel entertainment and russo brothers hint at strong partnership
Written By
Last Modified: शनिवार, 23 जुलाई 2022 (15:47 IST)

एक्सेल एंटरटेनमेंट और रूसो ब्रदर्स के निर्माताओं की मुलाकात ने किया मजबूत साझेदारी की ओर इशारा

एक्सेल एंटरटेनमेंट और रूसो ब्रदर्स के निर्माताओं की मुलाकात ने किया मजबूत साझेदारी की ओर इशारा | excel entertainment and russo brothers hint at strong partnership
दुनिया की दो सबसे गतिशील जोड़ी- एक्सेल एंटरटेनमेंट के फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी और एजीबीओ के द रुसो ब्रदर्स ने हाल ही में मुंबई में आयोजित एक विशेष फायरसाइड चैट के दौरान मुलाकात की। उनकी मुलाकात डिस्कशन का एक गर्म विषय बन गई है, जो बिरादरी और मीडिया मे एक बड़े सहयोग की ओर इशारा कर रही है। 

 
रूसो ब्रदर्स रितेश के मेहमान नवाजी से खुश थे और शाम के लिए एक आदर्श होस्ट बनते हुए उन्होनें अपने मेहमानों के साथ भारतीय सिनेमा, हॉलीवुड, भाषा की बाधा, वीएफएक्स के इस्तेमाल और एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा सालो से किए गए अविश्वसनीय काम के बारे में गहराई में चर्चा की। सूत्र यह भी सुझाव देते हैं कि यह एक बहुत ही आकर्षक और प्रोडक्टिव बातचीत थी, जिससे एक बड़े सहयोग की ओर इशारा किया जा रहा है।
 
फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी के एक्सेल एंटरटेनमेंट (दो दशक पहले स्थापित) ने भारतीय दर्शकों की संवेदनशीलता को बदलकर मनोरंजन की दुनिया में क्रांति लाई है, हमेशा दिलचस्प और आकर्षक कंटेंट के लिए दृष्टिकोण पर, जिसमें 'दिल चाहता है', 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा', 'दिल धड़कने दो' और 'गली बॉय' जैसे कुछ नाम हैं।
 
इस प्रतिभाशाली निर्माता-जोड़ी ने दर्शकों को कुछ बेहतरीन ओटीटी कंटेंट देकर डिजिटल यूनिवर्स में कदम रखा है। इसमें 'इनसाइड एज', 'मिर्जापुर' और 'मेड इन हेवन' का नाम शामिल है। बता दें, इन दिनों रुसो ब्रदर्स नेटफ्लिक्स के 'द ग्रे मैन' के प्रमोशनल टूर के लिए भारत में हैं। यह फिल्म 22 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है, जिसमें रयान गोसलिंग, धनुष और क्रिस इवांस ने मुख्य भूमिकाएं निभाई है।
 
ये भी पढ़ें
जॉन अब्राहम के साथ फिल्म 'तेहरान' में नजर आएंगी मानुषी छिल्लर, बोलीं- इतने बड़े प्रोजेक्ट से जुड़ना अद्भुत