गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. anupam kher to play jayaprakash narayan role in film emergency
Written By
Last Modified: शनिवार, 23 जुलाई 2022 (13:08 IST)

कंगना रनौट की 'इमरजेंसी' से सामने आया अनुपम खेर का फर्स्ट लुक, निभाएंगे यह किरदार

कंगना रनौट की 'इमरजेंसी' से सामने आया अनुपम खेर का फर्स्ट लुक, निभाएंगे यह किरदार | anupam kher to play jayaprakash narayan role in film emergency
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आनेवाली हैं। वहीं अब इस फिल्म में अनुपम खेर की भी एंट्री हो गई है। फिल्म से अनुपम खेर का फर्स्ट लुक सामने आया है।

 
फिल्म में अनुपम खेर दिवंगत राजनेता जयप्रकाश नारायण की भूमिका अदा करते हुए नजर आएंगे। कंगना ने इंस्टाग्राम में अनुपम खेर का पहला लुक साझा किया है। 
 
अनुपम खेर के फर्स्ट लुक पोस्टर को शेयर करते हुए कंगना ने लिखा, 'यदि अंधकार है तो रोशनी भी है, अगर इंदिरा है तो जयप्रकाश है। प्रस्तुत है लोक नायक जयप्रकाश नारायण के रूप में अनुपम खेर का लुक।'
 
वहीं अनुपम खेर ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, कंगना रनौट स्टारर और डायरेक्टोरियल फिल्म 'इमरजेंसी' में जय प्रकाश नारायण, जो निडर होकर सवाल करते थे, की भूमिका निभाने कर बेहद खुश हूं। खुद पर गर्व महसूस कर रहा हूं। यह मेरी 527वीं फिल्म है! जय हो! मुझे जयप्रकाश नारायण की यह शानदार भूमिका देने के लिए धन्यवाद।
 
फिल्म 'इमरजेंसी' में इंदिरा के शासन के दौरान 'आपातकाल' को लेकर लिए गए फैसले को दिखाया जाएगा। इस फिल्म को कंगना प्रोड्यूस और निर्देशित भी कर रही हैं। यह फिल्म 25 जून 2023 को रिलीज होगी। 
 
ये भी पढ़ें
'लाल सिंह चड्ढा' के गाने 'तुर कलेयां' का म्यूजिक वीडियो इस दिन होगा रिलीज