• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. bhabhi ji ghar par hai actor dipesh bhan aka malkhan passes away
Written By
Last Updated : शनिवार, 23 जुलाई 2022 (18:49 IST)

'भाबीजी घर पर हैं' के मलखान का निधन, क्रिकेट खेलते हुए गिर पड़े थे

'भाबीजी घर पर हैं' के मलखान का निधन, क्रिकेट खेलते हुए गिर पड़े थे | bhabhi ji ghar par hai actor dipesh bhan aka malkhan passes away
मनोरंजन जगत से एक दुखद खबर सामने आ रही है। पॉपुलर टीवी शो 'भाबीजी घर पर हैं' में मलखान सिंह का किरदार निभाने वाले एक्टर दीपेश भान का निधन हो गया है। बताया जा रहा है दीपेश क्रिकेट खेलते समय गिर पड़े थे, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

 
दीपेश के निधन की खबर की पुष्टि शो के असिस्टेंट डायरेक्टर अभिनीत ने की है। वहीं शो में मलखान के साथी टीका का रोल निभाने वाले एक्टर वैभव माथुर ने भी इस खबर की पुष्टि की है। वैभव ने कहा, हां अब वो नहीं रहे। इस पर मैं कुछ नहीं बोलना चाहता, क्योंकि बोलने को कुछ बचा ही नहीं है।
 
बता दें कि ‍दीपेश कई टीवी सीरियल और फिल्मों में काम कर चुके थे। वह साल 2007 में आई फिल्म 'फालतू उटपटांग चटपटी कहानी' में नजर आए थे। इसके अलावा वह कॉमेडी का किंग कौन, कॉमेडी क्लब, भूतवाला, एफआईआर, बिंदास टीवी के चैंप और सुन यार चिल मार जैसे शो में भी दिख चुके थे।