शनिवार, 19 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. amitabh bachchan rashmika mandanna film goodbye release date out
Written By
Last Modified: शनिवार, 23 जुलाई 2022 (17:11 IST)

अमिताभ बच्चन और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'गुडबाय' इस दिन होगी रिलीज

amitabh bachchan
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और साउथ एक्ट्रेस रश्‍मिका मंदाना की फिल्म 'गुडबाय' की रिलीज डेट सामने आ गई है। एकता कपूर के बैनर बालाजी टेलीफ़िल्म्स तले बन रही फिल्म 'गुडबाय' 7 अक्टूबर 2022 को रिलीज होगी। इस फिल्म में नीना गुप्ता, एली अबराम, सुनील ग्रोवर और साहिल मेहता भी अहम भूमिका में है।

 
इस फिल्म का निर्देशन विकास बहल ने किया है। मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट के साथ एक फोटो भी शेयर किया है। इस तस्वीर में फिल्म की पूरी कास्ट नजर आ रही हैं। 
 
तस्वीर में अमिताभ बच्चन सोफे पर बैठे नजर आ रहे हैं। वहीं सोफे के किनारे बैठीं रश्मिका उन्हें पॉपकॉर्न दे रही हैं। नीना गुप्ता सोफे के नीचे बैठे हैं। अन्य लोग भी नीचे ही हैं। यह फिल्म इमोशंस और कॉमेडी से भरी फैमिली ड्रामा है। 
 
इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और नीना गुप्ता पहली बार साथ नजर आएंगे। नीना गुप्ता फिल्म में बिग बी की पत्नी की भूमिका निभाएंगी। वहीं रश्मिका मंदाना इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं।
 
ये भी पढ़ें
भारत के 10 खूबसूरत झरने, जहां जाकर मन को मिलेगा सुकून