• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. rakul preet singh will be seen in the music video mashooka
Written By
Last Modified: शनिवार, 23 जुलाई 2022 (16:23 IST)

म्यूजिक वीडियो 'माशूका' में नजर आएंगी रकुल प्रीत सिंह, हिन्दी में इस दिन होगा रिलीज

म्यूजिक वीडियो 'माशूका' में नजर आएंगी रकुल प्रीत सिंह, हिन्दी में इस दिन होगा रिलीज | rakul preet singh will be seen in the music video mashooka
जैकी भगनानी जे जस्ट म्यूजिक के 'माशूका' के साथ एक और ब्लॉकबस्टर नंबर देने के लिए तैयार हैं। इस गाने में खूबसूरत एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह लीड रोल में हैं। इस गाने को सुपर टैलेंटेड लॉट असीस कौर, आदित्य अयंगर और देवांशु शर्मा उर्फ वायरस ने गाया हैं। वहीं इसका निर्देशन चरित देसाई का हैं।

 
हाल ही में जेजस्ट म्यूजिक ने सोशल मीडिया पर गॉर्जियस रकुल प्रीत सिंह का एक मोशन पोस्टर शेयर किया और 26, 27 जुलाई और 1 अगस्त को हिंदी, तेलुगु और तमिल में गाने की रिलीज डेट्स का एलान किया। इस मोशन पोस्टर में रकुल एक शानदार, पहले कभी नहीं देखे गए अवतार में दिखाई दे रही हैं, जिन्हें दर्शकों की खूब तारीफ मिल रहीं है।
 
जे जस्ट म्यूजिक 'पहली मुलाकत' और 'अल्लाह वे' जैसे गाने बनाने के लिए मशहूर है। लेबल में कुछ आइकोनिक सिंगल भी शामिल हैं, जिनमें टाइगर श्रॉफ स्टारर 'वंदे मातरम', आलिया भट्ट के साथ 'प्रादा' और 'मुस्कुराएगा इंडिया' जिसमें अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, आयुष्मान खुराना, कृति सेनन, विक्की कौशल, तापसी पन्नू, जैसे कुछ स्टार्स शामिल हैं।
 
ये भी पढ़ें
अमिताभ बच्चन और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'गुडबाय' इस दिन होगी रिलीज