गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. करियर
  3. समाचार
  4. CISCE ISC 12th Results 2022 declared
Written By
Last Updated : रविवार, 24 जुलाई 2022 (19:44 IST)

CISCE 12वीं का रिजल्ट घोषित, 18 छात्र 99.75 प्रतिशत अंक प्राप्त कर बने टॉपर

CISCE 12वीं का रिजल्ट घोषित, 18 छात्र 99.75 प्रतिशत अंक प्राप्त कर बने टॉपर - CISCE ISC 12th Results 2022 declared
काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस (CISCE) की 12वीं कक्षा की परीक्षा के रिजल्ट रविवार को घोषित कर दिए गए। नतीजों के अनुसार 18 छात्रों ने 99.75 प्रतिशत अंक के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया है।
 
दूसरी रैंक 58 उम्मीदवारों ने साझा की है, जिन्होंने 99.50 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं, जबकि 78 उम्मीदवारों ने 99.25 प्रतिशत अंक प्राप्त करके तीसरी रैंक साझा की है। अधिकारियों ने कहा कि परीक्षा में उत्तीर्ण प्रतिशत 99.52 फीसदी रहा, जिसमें लड़कियों ने लड़कों को बहुत कम अंतर से मात दी। पहली बार बोर्ड ने दो टर्म में परीक्षा आयोजित की थी।
 
बोर्ड के सचिव गैरी अराथून ने परिणाम गणना के फार्मूले के बारे में कहा कि ज्यामितीय, मैकेनिकल ड्राइंग और कला जैसे विषयों को छोड़कर प्रत्येक विषय के पहले सेमेस्टर के अंकों को आधा कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि इन अंकों को दूसरे सेमेस्टर और प्रैक्टिकल/ प्रोजेक्ट अंकों में जोड़ा गया है, ताकि प्रत्येक विषय में अंतिम अंक प्राप्त किए जा सकें।