गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Changes in the prices of petrol and diesel
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 28 अप्रैल 2023 (12:40 IST)

Petrol Diesel Prices : पेट्रोल और डीजल के दामों में हुआ परिवर्तन, चेक करें ताजा भाव

Petrol Diesel Prices : पेट्रोल और डीजल के दामों में हुआ परिवर्तन, चेक करें ताजा भाव - Changes in the prices of petrol and diesel
Petrol Diesel Prices नई दिल्‍ली। कच्चे तेल की कीमतों में वैश्विक बाजार (global market) में लगातार नरमी बनी हुई है और इसका भाव गिरकर 78 डॉलर के आसपास पहुंच गया है। सरकारी तेल कंपनियों की ओर से शुक्रवार सुबह जारी पेट्रोल-डीजल (petrol-diesel) की खुदरा कीमतों में कई जगह बदलाव दिख रहा।
 
एनसीआर (NCR) में कुछ जगह तेल की कीमतों में गिरावट दर्ज हुई है तो कुछ शहरों में इसके दाम बढ़ गए हैं। सरकारी तेल कंपनियों के अनुसार गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) में पेट्रोल 28 पैसे गिरकर 96.64 रुपए लीटर हो गया, जबकि डीजल 26 पैसे टूटा और 89.82 रुपए लीटर बिक रहा है। हालांकि, गाजियाबाद में पेट्रोल 32 पैसे चढ़कर 96.58 रुपए लीटर पहुंच गया है, जबकि डीजल 30 पैसे बढ़त के साथ 89.75 रुपए लीटर बिक रहा है।
 
यूपी की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 14 पैसे महंगा होकर 96.57 रुपए लीटर पहुंच गया है, जबकि डीजल 13 पैसे चढ़कर 89.76 रुपए लीटर हो गया है। कच्‍चे तेल की कीमतों में भी गिरावट आई है। कच्चे तेल का भाव टूटकर 78.39 डॉलर प्रति बैरल के भाव पहुंच गया है। डब्‍ल्‍यूटीआई का रेट भी वैश्विक बाजार में गिरकर 74.74 डॉलर प्रति बैरल हो गया है।
 
देश के 4 महानगरों में दिल्ली में पेट्रोल 96.65 और डीजल 89.82, मुंबई में पेट्रोल 106.31 और डीजल 94.27, 
चेन्नई में पेट्रोल 102.63 और डीजल 94.24 और कोलकाता में पेट्रोल 106.03 और डीजल 92.76 रुपए प्रति लीटर के भाव रहा है तथा इसी प्रकार गाजियाबाद में पेट्रोल 96.58 और डीजल 89.75, नोएडा में पेट्रोल 96.64 और डीजल 89.82 तथा लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपए और डीजल 89.76 रुपए प्रति लीटर हो गया है।
 
हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह 6 बजे से ही नए रेट लागू हो जाते हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है। यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल के दाम इतने अधिक दिखाई देते हैं।
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
'एथलीटों का सड़कों पर उतरते देखना दुखद' नीरज चोपड़ा पहलवानों के समर्थन में उतरे