शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Chairperson of Women's Commission said- Charanjit Singh Channi is a threat to women
Written By
Last Updated : सोमवार, 20 सितम्बर 2021 (17:39 IST)

महिला आयोग की अध्यक्ष बोलीं- महिलाओं के लिए खतरा हैं चन्नी, IAS अधिकारी को अश्लील मैसेज भेजने का आरोप

महिला आयोग की अध्यक्ष बोलीं- महिलाओं के लिए खतरा हैं चन्नी, IAS अधिकारी को अश्लील मैसेज भेजने का आरोप - Chairperson of Women's Commission said- Charanjit Singh Channi is a threat to women
नई दिल्ली। पंजाब में मुख्‍यमंत्री पद की शपथ लेने के साथ ही चरणजीत सिंह चन्नी विवादों में आ गए। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने चन्नी को महिलाओं के लिए खतरा बताया है। दरअसल, मुख्‍यमंत्री चन्नी पर एक महिला आईएएस अधिकारी को अश्लील मैसेज भेजने का आरोप लगा था।

शर्मा ने इस बात पर भी हैरानी जताई कि चन्नी को उस पार्टी ने पंजाब का मुख्‍यमंत्री बनाया है, जिसकी प्रमुख स्वयं एक महिला यानी श्रीमती सोनिया गांधी हैं। आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा कि 2018 के मी टू मूवमेंट के दौरान चरणजीत सिंह चन्नी के खिलाफ आरोप लगाए गए थे।

चरणजीत सिंह चन्नी तब अमरिंदर सरकार में मंत्री थे। उस समय राज्य महिला आयोग ने इस मामले को स्वत: संज्ञान लिया था और आयोग की अध्यक्ष मनीषा गुलाटी धरने पर भी बैठी थीं। हालांकि उस समय चन्नी के खिलाफ कुछ नहीं हुआ था।
ये भी पढ़ें
‘वैक्‍सीन ले लो’, ‘वैक्‍सीन लगवा लो’, सब्ज़ीवाले की तरह कर रहा ये शख्‍स वैक्सीन का प्रचार, देखें यह वीडि‍यो