शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Captain Amarinder Singh's statement on Charanjit Singh Channi's election
Written By
Last Modified: रविवार, 19 सितम्बर 2021 (20:50 IST)

चरणजीत सिंह चन्नी के चुने जाने पर बोले अमरिंदर- सीमा पार के खतरे से पंजाब को बचाएंगे

चरणजीत सिंह चन्नी के चुने जाने पर बोले अमरिंदर- सीमा पार के खतरे से पंजाब को बचाएंगे - Captain Amarinder Singh's statement on Charanjit Singh Channi's election
चंडीगढ़। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अमरिंदर सिंह ने पार्टी विधायक दल का नया नेता चुने जाने पर चरणजीत सिंह चन्नी को बधाई दी और उम्मीद जताई कि वह पंजाब की सीमा और लोगों की सुरक्षा करने में समर्थ हैं।

सिंह के मीडिया सलाहकार के मुताबिक अमरिंदर ने कहा कि चरणजीत सिंह चन्नी को मेरी शुभकामनाएं। मैं आशा करता हूं कि वह पंजाब की सीमा को सुरक्षित रखने और सीमा पार से बढ़ते सुरक्षा खतरे से हमारे लोगों की रक्षा करने में समर्थ हैं।
कांग्रेस की पंजाब इकाई के वरिष्ठ नेता चरणजीत सिंह चन्नी को रविवार को पार्टी विधायक दल का नया नेता चुना गया और अब वे राज्य के अगले मुख्यमंत्री होंगे। कांग्रेस के पंजाब प्रभारी हरीश रावत ने बताया कि चन्नी को कांग्रेस विधायक दल का नया नेता चुना गया।
ये भी पढ़ें
कुत्ते के लिए मालिक ने बुक कराई Air India की 12 सीटें, जानिए क्यों?