शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Owner booked Air India business class for comfortable dog travel
Written By
Last Updated : रविवार, 19 सितम्बर 2021 (21:08 IST)

कुत्ते के लिए मालिक ने बुक कराई Air India की 12 सीटें, जानिए क्यों?

कुत्ते के लिए मालिक ने बुक कराई Air India की 12 सीटें, जानिए क्यों? - Owner booked Air India business class for comfortable dog travel
मुंबई। इंसान और जानवर की दोस्‍ती बहुत पुरानी मानी जाती है। इसमें कुत्ते को इंसान का सबसे वफादार दोस्त कहा जाता है। ऐसा ही एक मामला मुंबई में देखने को मिला, जहां एक यात्री ने अपने पालतू कुत्ते के साथ यात्रा करने के लिए एयर इंडिया की बिजनेस क्लास की सारी सीटें बुक करवा ली।

खबरों के मुताबिक, एक यात्री ने अपने पालतू कुत्ते के साथ यात्रा करने के लिए बुधवार को मुंबई से चेन्नई जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट की बिजनेस क्लास की सारी सीटें बुक करवा ली। ताकि डॉगी अपने मालिक के साथ विमान में आराम से शानदार यात्रा कर सके।

विमान में बिजनेस क्लास की 12 सीटें थीं। बिजनेस क्लास के टिकट की औसतन कीमत 18 हजार रुपए से 20 हजार रुपए के बीच होती है। इस तरह डॉगी के मालिक ने 12 सीटों के लिए 2 लाख 40 हजार रुपए चुकाए। गौरतलब है कि हालांकि एयर इंडिया कुछ शर्तों के तहत पालतू जानवरों को अपनी उड़ानों में यात्रा करने की अनुमति देता है। 
ये भी पढ़ें
उत्तराखंड : AAP की तिरंगा यात्रा में उमड़ी भीड़ से राजनीतिक दलों में खलबली, केजरीवाल ने जनता को दी 6 गारंटी