भाजपा नेता संगीत सोम बोले, शरजील इमाम जैसों को चौराहे पर खड़ा कर गोली मारो
जामिया गोलीकांड के बाद भी भाजपा नेताओं के विवादित बयानों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। इस कड़ी में नया नाम अपने बयानों के लिए अक्सर विवादों में रहने वाले उत्तर प्रदेश के दबंग भाजपा विधायक संगीत सोम का जुड़ गया है। संगीत सोम ने देशद्रोह के आरोपी और जेएनयू के छात्र शरजील इमाम को बीच चौराहे पर खड़ा कर गोली मारने की बात कही है।
उत्तर प्रदेश के देवबंद में एक कार्यक्रम में पहुंचे भाजपा विधायक ने कहा कि राजद्रोह के आरोप में गिरफ्तार शरजील को बीच चौराहे पर फांसी के फंदे पर लटका कर उसको गोली मार देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग जो देश के तोड़ने और बंटवारा करने की बात कहते हैं उनको चौराहे पर खड़ाकर फांसी के फंदे पर लटका कर गोली मार देनी चाहिए, किसी भी कीमत ऐसे लोगों को नहीं बख्शना चाहिए।
इसके साथ ही संगीत सोम ने CAA के विरोध में शाहीन बाग में धरना दे रही महिलाओं पर तंज कसते हुए कहा कि उनको कोई काम-धाम नहीं है और इसके पीछे राजनीतिक पार्टियां फंडिग कर रही और विदेशों से भी फंडिग हो रही है औऱ ये पैसा खा रही है। संगीस सोम ने दावा करते हुए कहा कि जिस दिन इनकी जांच होगी तो इनके खिलाफ मुकदमें होंगे और इनको जेल भेजा जाएगा। भाजपा विधायक ने कहा कि महिलाओं ने जिस तरह आरजकता पेश की है उसके बाद इनको जेल भेजा ही जाना चाहिए।
गौरतलब है कि मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के चुनाव प्रचार के दौरान CAA का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों को गोली मारने की बात कही थी जिसको लेकर चुनाव आयोग ने उन पर कार्रवाई करते हुए 72 घंटे का बैन भी लगा दिया था। वहीं गुरुवार को जब जामिया के बाहर CAA का विरोध कर रहे छात्रों पर जब एक युवक ने सरेआम फायरिंग की थी तो विपक्ष ने अनुराग ठाकुर के बयान को लेकर पीएम मोदी का जवाब मांगा था।