शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Big revelation in Lawrence Bishnoi's interview case
Written By
Last Modified: चंडीगढ़ , गुरुवार, 14 दिसंबर 2023 (23:42 IST)

लॉरेंस बिश्नोई के इंटरव्यू मामले में बड़ा खुलासा, ADGP ने HC में सौंपी SIT की रिपोर्ट

Lawrence Bishnoi
Big revelation in Lawrence Bishnoi's interview case : एसआईटी की एक रिपोर्ट के अनुसार इस बात की बेहद कम संभावना है कि पंजाब की जेल में पुलिस हिरासत में रखे जाने के दौरान गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने साक्षात्कार दिए होंगे। डीजीपी (कारा) अरुण पाल सिंह ने बिश्नोई के दोनों इंटरव्यू कैसे और कहां हुए, इसकी जांच के लिए गठित एसआईटी की रिपोर्ट सौंपी।
 
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कारा) ने गैंगस्टर के सिलसिलेवार साक्षात्कारों की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) की रिपोर्ट गुरुवार को मामले की सुनवाई के दौरान पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय में प्रस्तुत की।
 
बिश्नोई 2022 में गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में एक आरोपी है। इसी साल मार्च में एक निजी समाचार चैनल ने बिश्नोई के दो साक्षात्कार प्रसारित किए थे। न्यायमूर्ति अनुपिंदर सिंह ग्रेवाल और न्यायमूर्ति कीर्ति सिंह की पीठ ने पहले जेल  परिसर में कैदियों द्वारा मोबाइल फोन के उपयोग से संबंधित एक स्वत: संज्ञान मामले की सुनवाई करते हुए बिश्नोई के साक्षात्कारों पर ध्यान दिया था।
 
गुरुवार को उच्च न्यायालय में सुनवाई के दौरान एडीजीपी (कारा) अरुण पाल सिंह ने बिश्नोई के दोनों इंटरव्यू कैसे और कहां हुए, इसकी जांच के लिए गठित एसआईटी की रिपोर्ट सौंपी। एडीजीपी ने बताया कि अदालत के आदेश के मुताबिक दो सदस्यीय एसआईटी की रिपोर्ट 11 दिसंबर को मुख्य सचिव को सौंपी जा चुकी है।
 
एसआईटी के निष्कर्षों के अनुसार, इस बात की बेहद कम संभावना है कि आरोपी ने पंजाब की किसी जेल में पुलिस हिरासत में रहते हुए साक्षात्कार दिया था। रिपोर्ट में कहा गया है कि साक्षात्कारों के समय बिश्नोई हरियाणा के आसपास भी नहीं था।
 
रिपोर्ट के अनुसार, उसने पंजाब और हरियाणा के अलावा किसी दूसरे राज्यों से साक्षात्कार दिए होंगे, क्योंकि वह इन 2 राज्यों से बाहर दर्ज मामलों में भी वांछित है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 
ये भी पढ़ें
Parliament security breach : दिल्ली से पकड़ा गया ललित झा, संसद भवन में घुसपैठ कराने का था मास्टरमाइंड