शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. azam khan admitted in gangaram hospital
Written By
Last Updated : सोमवार, 17 अप्रैल 2023 (22:24 IST)

सपा नेता आजम खान गंगाराम अस्पताल में भर्ती, हालत स्थिर

Azam Khan
नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता आजम खान को सोमवार को यहां सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका ऑपरेशन होना है। अस्पताल के एक प्रवक्ता ने बताया कि खान की हालत फिलहाल 'स्थिर' है। अस्पताल के उपाध्यक्ष (लैप्रोस्कोपिक, लेजर और जनरल सर्जरी) डॉ. बीबी अग्रवाल ने कहा कि खान को सोमवार सुबह हर्निया की जटिल समस्या के कारण भर्ती कराया गया।
 
अस्पताल ने खान की स्थिति पर एक बुलेटिन में कहा कि हाल में हृदय में स्टेंट डाले जाने के कारण उन्हें वर्तमान में रक्त को पतला करने वाली दवा नहीं दी जा रही और जल्द ही हर्निया के लिए ऑपरेशन किया जाएगा। खान को नियमित चिकित्सा जांच के लिए पिछले साल मई में सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
भीषण गर्मी, देश के कई हिस्सों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार