गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. ATM, Bank
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 17 नवंबर 2016 (19:54 IST)

अधिकांश बैंकों में रही भीड़, एटीएम में नकदी नहीं

अधिकांश बैंकों में रही भीड़, एटीएम में नकदी नहीं - ATM, Bank
नई दिल्ली। नोट बंदी के बाद देश भर में पुराने नोट बदलवाने व दैनिक जरूरतों के लिए पैसा निकलवाने वालों की भीड़ कम होती नजर नहीं आ रही है। बैंककर्मी भी इस भीड़ से निपटने की कोशिश में लगे रहे।
कुछ एटीएम की प्रणाली को 500 रुपए के नए नोटों के हिसाब से ढाला गया है लेकिन भारी निकासी के कारण उनमें नकदी ज्यादा देर रुक ही नहीं रही। यानी ज्यादातर एटीएम या तो बंद हैं या उनमें पैसा नहीं।
 
हालांकि नोट बदलवाने आने वालों की तर्जनी पर अमिट स्याही के सरकार के फैसले के बाद इस तरह के लोगों की भीड़ कुछ कम हुई है। अब एक ही दिन में बार-बार नोट नहीं बदले जा सकते। इस बीच देशभर में बैंकों में एटीएम प्रणाली को नए नोटों के अनुरूप ढालने का काम तेजी से जारी है ताकि इनके जरिए 500 व 2,000 रुपए के नोट वितरण शुरू किया जा सके।
 
नोटबंदी की सबसे अधिक मार सब्जीवालों, ढाबेवालों अन्य फेरी वालों व किराना स्टोरों आदि पर पड़ी है। सीमेंट, बालू व अन्य सामान की आपूर्ति ठप होने से निर्माण क्षेत्र में काम बंद हो गया है और अनेक कामगार बेरोजगार हैं। इस बीच सरकार ने नकदी प्रवाह बढ़ाने के लिए अनेक कदमों की घोषणा की। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
हाँ मोदी जी – अब ये भी बता दीजिए...