बुधवार, 4 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. atishi in canaut palace hanuman mandir
Last Updated : मंगलवार, 24 सितम्बर 2024 (15:03 IST)

कनॉट प्लेस हनुमान मंदिर पहुंचीं आतिशी, मांगा आशीर्वाद

atishi
Atishi in hanuman temple : दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में प्रभार संभालने के एक दिन बाद आतिशी ने मंगलवार को कनॉट प्लेस में हनुमान मंदिर में पूजा की। उन्होंने जनता के लिए काम करते रहने एवं विधानसभा चुनाव के बाद अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर फिर से बिठाने के लिए उनका आशीर्वाद मांगा।
 
मंदिर में दर्शन और हनुमान चालीसा के पाठ के बाद उन्होंने पत्रकारों से कहा कि भगवान हनुमान पिछले दो साल से दुश्मनों के हमलों से आम आदमी पार्टी (आप), दिल्ली में उसकी सरकार और अरविंद केजरीवाल की रक्षा कर रहे हैं।
 
उन्होंने कहा कि मैंने भगवान हनुमान से दिल्ली के लोगों के लिए निरंतर काम करते रहने और चुनाव के बाद मुख्यमंत्री के रूप में अरविंद केजरीवाल की वापसी का आशीर्वाद मांगा, जो हर संकट से हमारी रक्षा करते हैं।
 
तिहाड़ जेल से बाहर आने के बाद केजरीवाल ने भ्रष्टाचार के आरोपों के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और कहा कि वह इस (मुख्यमंत्री की) कुर्सी पर तब तक नहीं बैठेंगे जब तक जनता फरवरी में होने वाले चुनाव में उन्हें ईमानदारी का प्रमाणपत्र नहीं दे देती।
 
मुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभालने के बाद आतिशी ने सोमवार को कहा था, मैं दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में 4 महीने तक उसी तरह काम करूंगी, जैसे भरत ने भगवान राम की खड़ाऊं ​​को सिंहासन पर रखकर अयोध्या का राजकाज संभाला था।
 
आतिशी ने पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल की कुर्सी के बजाय एक अन्य कुर्सी पर बैठने का फैसला किया और कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय में केजरीवाल की कुर्सी उनका इंतजार करेगी।
Edited by : Nrapendra Gupta 
 
ये भी पढ़ें
इजरायल का लेबनान पर सबसे घातक अटैक, 1300 हिजबुल्लाह ठिकानों को ठोका, 500 से ज्‍यादा मौतें, 5 हजार जख्‍मी