• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. apollo announces russian vaccine sputnik v will be available in its all hospitals from second week of june
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 28 मई 2021 (19:31 IST)

1195 रुपए में लगेगी स्पू‍तनिक V वैक्सीन, हर हफ्ते लगेंगे 10 लाख डोज

1195 रुपए में लगेगी स्पू‍तनिक V वैक्सीन, हर हफ्ते लगेंगे 10 लाख डोज - apollo announces russian vaccine sputnik v will be available in its all hospitals from second week of june
नई दिल्ली। कोरोनावायरस (Coronavirus) से बचाव करने वाली रूसी वैक्सीन स्पूतनिक V 1195 रुपए में लगेगी। अपोलो ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्‍स के मुताबिक हर हफ्ते 10 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। यह वैक्सीन भारत में सबसे पहले अपोलो अस्पताल के जरिए ही उपलब्ध होगी। 
 
अपोलो ग्रुप के मुताबिक Sputnik V को ग्रुप के देशभर के अस्पतालों में जून के दूसरे हफ्ते से वैक्सीनेशन का काम शुरू किया जाएगा। वैक्‍सीन के प्रति डोज अनुमानित कीमत 1195 रुपए है। अपोलो ग्रुप के मुताबिक वैक्‍सीन के लिए 995 रुपए चार्ज किए जाएंगे, जबकि 200 एडमिनिस्‍ट्रेशन चार्ज होगा।
 
अपोलो ग्रुप की कार्यकारी उपाध्यक्ष शोभना कामिनेनी के मुताबिक अपोलो ग्रुप भारत के 80 स्थानों पर अब तक 10 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन लगा चुका है। इनमें फ्रंटलाइन वर्कर्स, ज्यादा जोखिम वाली आबादी और कॉरपोरेट कर्मचारी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि जून माह में हम हर हफ्ते 10 लाख टीका लगाएंगे और जुलाई में इसे बढ़ाकर दोगुना किया जाएगा।