शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Arvind Kejriwal angry with center on Vaccination
Written By
Last Modified: बुधवार, 26 मई 2021 (17:25 IST)

केंद्र से नाराज केजरीवाल, वैक्सीनेशन को लेकर साधा निशाना

केंद्र से नाराज केजरीवाल, वैक्सीनेशन को लेकर साधा निशाना - Arvind Kejriwal angry with center on Vaccination
नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस के खिलाफ टीकाकरण चल रहा है, लेकिन कई राज्य केंद्र से वैक्सीन की कमी की शिकायत कर रहे हैं। राज्यों और केंद्र के बीच वैक्सीन को लेकर तकरार जारी है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर एक बार फिर निशाना साधा है।

केजरीवाल ने कहा है कि वैक्सीन की खरीदारी का फैसला राज्यों पर छोड़ना गलत है। उन्होंने केंद्र पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि कल अगर पाकिस्तान के साथ युद्ध हुआ तो केंद्र सरकार यह कह देगी दिल्ली ने अपना परमाणु बम बनाया क्या, उत्तरप्रदेश ने अपना टैंक बनाया क्या।
 
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र को युद्ध स्तर पर टीकाकरण अभियान चलाना होगा, नहीं तो काम नहीं चलेगा। यह तो ऐसा हो गया जैसे मानों कल पाकिस्तान ने भारत में युद्ध छेड़ दिया और केंद्र सरकार कहती है कि दिल्ली वालो ने परमाणु बम बनाया क्या, उत्तरप्रदेश वालों ने टैंक खरीदा क्या। अगर युद्ध के समय केंद्र राज्यों से कह दे कि अपना-अपना सब संभाल लेना। ऐसे नहीं होगा, केंद्र सरकार की जिम्मेदारी वैक्सीन खरीदने और आपूर्ति करने की है।
 
उन्होंने कहा कि कहा कि स्पुतनिक वी के विनिर्माता दिल्ली को इस रूसी कोविड निरोधी टीके की आपूर्ति करने के लिए राजी हो गए हैं लेकिन टीके की कितनी खुराक मिलेंगी यह अभी तय नहीं हुआ है। केजरीवाल ने यह भी बताया कि दिल्ली में ब्लैक फंगस के करीब 620 मामले हैं और इसके उपचार में इस्तेमाल होने वाले एम्फोटेरिसिन-बी इंजेक्शन की यहां पर कमी है।
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्पूतनिक वी के विनिर्माताओं के साथ बातचीत चल रही है लेकिन टीके की कितनी खुराकें मिलेंगी इस बारे में अभी कुछ तय नहीं हुआ है। हमारे अधिकारियों और टीका उत्पादकों के प्रतिनिधियों के बीच मंगलवार को भी मुलाकात हुई।
ये भी पढ़ें
गुजरात के 36 शहरों में रात्रि कर्फ्यू में 1 घंटे की ढील देने का फैसला