• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Drive through vaccination in Delhi
Written By
Last Modified: बुधवार, 26 मई 2021 (10:08 IST)

दिल्ली में आज से ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन, जानिए क्या है खास...

Corona Vaccination
नई दिल्ली। सीएम अरविंद केजरीवाल बुधवार को दिल्ली के वेगास माल में ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन की शुरुआत करेंगे। जानिए इसकी 6 खास बातें... 
 
-दिल्ली के द्वारका सेक्टर-14 स्थित वेगास माल में बुधवार से ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन शुरू हो रहा है।
-मॉल के बाहर गाड़ी में बैठे-बैठे लोग अब टीका लगवा सकेंगे। दिल्ली में पहली बार इस मॉडल को लागू किया जा रहा है।
-माल परिसर में 4 टीका साइट बनाई गई हैं, जिनमें 2 साइटों पर 18 से 44 उम्र के लोगों को वैक्सीन लगेगा, जबकि 2 साइटें 45 पार वालों के लिए तैयार की गई हैं।
-कोविशील्ड के एक डोज के लिए आपको कुल 1600 रुपए देने होंगे। इसमें 200 रुपए रजिस्ट्रेशन चार्ज शामिल है।
-कहा जा रहा है कि अगर यह मॉडल सफल रहा तो दिल्ली के अन्य माल में भी इस तरह की सुविधा का प्रबंध किया जा सकता है।
-टीकाकरण कराने के लिए लोगों को कोविन एप पर पंजीकरण कराना होगा। 31 मई तक सभी स्लाट बुक हो चुके हैं।
ये भी पढ़ें
Cyclone Yaas Live Updates: ओडिशा में तूफान का लैंडफॉल, तटीय इलाकों में तेज बारिश