• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Drive through vaccination in Delhi
Written By
Last Modified: बुधवार, 26 मई 2021 (10:08 IST)

दिल्ली में आज से ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन, जानिए क्या है खास...

दिल्ली में आज से ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन, जानिए क्या है खास... - Drive through vaccination in Delhi
नई दिल्ली। सीएम अरविंद केजरीवाल बुधवार को दिल्ली के वेगास माल में ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन की शुरुआत करेंगे। जानिए इसकी 6 खास बातें... 
 
-दिल्ली के द्वारका सेक्टर-14 स्थित वेगास माल में बुधवार से ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन शुरू हो रहा है।
-मॉल के बाहर गाड़ी में बैठे-बैठे लोग अब टीका लगवा सकेंगे। दिल्ली में पहली बार इस मॉडल को लागू किया जा रहा है।
-माल परिसर में 4 टीका साइट बनाई गई हैं, जिनमें 2 साइटों पर 18 से 44 उम्र के लोगों को वैक्सीन लगेगा, जबकि 2 साइटें 45 पार वालों के लिए तैयार की गई हैं।
-कोविशील्ड के एक डोज के लिए आपको कुल 1600 रुपए देने होंगे। इसमें 200 रुपए रजिस्ट्रेशन चार्ज शामिल है।
-कहा जा रहा है कि अगर यह मॉडल सफल रहा तो दिल्ली के अन्य माल में भी इस तरह की सुविधा का प्रबंध किया जा सकता है।
-टीकाकरण कराने के लिए लोगों को कोविन एप पर पंजीकरण कराना होगा। 31 मई तक सभी स्लाट बुक हो चुके हैं।
ये भी पढ़ें
Cyclone Yaas Live Updates: ओडिशा में तूफान का लैंडफॉल, तटीय इलाकों में तेज बारिश