• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Anant-Radhika wedding : Gujarat engineer arrested for bomb threat
Last Modified: मुंबई , मंगलवार, 16 जुलाई 2024 (16:59 IST)

अनंत अंबानी की शादी में बम ब्लास्ट की धमकी देने वाला IT इंजीनियर वड़ोदरा से गिरफ्तार

anant radhika
Gujarat engineer arrested for bomb threat : मुंबई पुलिस ने उद्योगपति मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी के विवाह समारोह में बम की धमकी देने संबंधी सोशल मीडिया पोस्ट के मामले में गुजरात के वडोदरा से 25 वर्षीय एक आईटी इंजीनियर को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान विरल अशरा के रूप में हुई है।
अधिकारी ने बताया कि मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने आरोपी आईटी इंजीनियर को आज (मंगलवार) सुबह गुजरात स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया। सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक यूजर द्वारा संभावित खतरे के बारे में पोस्ट साझा किए जाने के बाद से मुंबई पुलिस हाई अलर्ट पर थी। इस पोस्ट में लिखा था, ‘‘मैं सोच रहा हूं कि अंबानी की शादी में बम फटने के बाद कल आधी दुनिया उलट जाएगी। एक पिन कोड में अरबों डॉलर।’’
 
इस पोस्ट के बाद पुलिस ने 12 जुलाई को मुंबई में आयोजित इस विवाह समारोह की सुरक्षा बढ़ा दी थी। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने संभावित खतरे के संबंध में जांच भी शुरू कर दी।
 
अधिकारी के मुताबिक, जांच के दौरान पता चला कि ‘एक्स’ पर जिस खाते से यह पोस्ट साझा की गई थी, उसका ‘यूजर’ वडोदरा में है, जिसके बाद मुंबई अपराध शाखा की एक टीम को पड़ोसी राज्य के शहर में भेजा गया और आरोपी को पकड़ लिया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी को मुंबई लाया जा रहा है और उसे एक स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा।
 
एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और फार्मा जगत के दिग्गज उद्योगपति वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट 12 जून को एक भव्य समारोह में परिणय सूत्र में बंध गए। इस विवाह समारोह में नेताओं, हिंदी एवं दक्षिण भारतीय सिनेमा जगत व हॉलीवुड की हस्तियों के अलावा देश के लगभग सभी शीर्ष क्रिकेटर शामिल हुए थे। इनपुट भाषा
ये भी पढ़ें
USA से अपने 35 साल के प्रेमी से शादी करने राजस्थान पहुंची 78 साल की प्रेमिका, मिली दर्दनाक मौत