गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. is salman khan aishwarya rai bachchan together at anant radhika wedding edited photo viral
Last Modified: रविवार, 14 जुलाई 2024 (12:45 IST)

क्या अनंत-राधिका की शादी में ऐश्वर्या राय ने दिए सलमान खान संग पोज? सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर

is salman khan aishwarya rai bachchan together at anant radhika wedding edited photo viral - is salman khan aishwarya rai bachchan together at anant radhika wedding edited photo viral
Photo Credit : Twitter
aishwarya salman viral photo: बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है। अनंत अंबानी 12 जुलाई को राधिका मर्चेंट संग शादी के बंधन में बंध चुके हैं। दोनों की शादी में दुनियाभर की हस्तियों ने शिरकत की। अनंत-राधिका की शादी का जश्न अभी भी जारी है। 
 
बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स भी अंबानी परिवार की खुशियों में शामिल हो रहे हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय भी इस शादी में शामिल हुईं। हालांकि वह बच्चन परिवार से अलग अपनी बेटी के साथ शादी में पहुंची थीं। इस वजह से ऐश्वर्या की बच्चन परिवार से अनबन की खबरों को और हवा मिल गई। 
 
वहीं अब सोशल मीडिया पर अनंत-राधिका की शादी के फंक्शन से ऐश्वर्या की अपने एक्स बॉयफ्रेंड सलमान खान संग एक तस्वीर वायरल हो रही है। वायरल हो रही तस्वीर में ऐश्वर्या सलमान खान के साथ पोज देती दिख रही हैं। साथ में सलमान की बहन अर्पिता भी नजर आ रही हैं। 
 
हालांकि वायरल हो रही तस्वीर पूरी तरह से फेफ है। इसे एआई की मदद से तैयार किया गया है। दो अलग-अलग तस्वीरों को जोड़कर यह तस्वीर तैयार की गई है। असली तस्वीर में सलमान और उनकी बहन अर्पिता पोज दे रहे हैं। इसके साथ ऐश्वर्या की तस्वीर को जोड़ा गया है। 
 
बता दें कि अनंत-राधिका की शादी में अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, अभिषेक बच्चन, श्वेता नंदा, निखिल नंदा, नातिन नव्या, और अगस्त्य नंदा ने एक साथ एंट्री ली थी। वहीं ऐश्वर्या ने अपनी बेटी आराध्या के साथ अलग एंट्री की। फंक्शन में ऐश्वर्या अपने ससुराल वालों से दूर-दूर ही नजर आईं। 
ये भी पढ़ें
सिद्धार्थ आनंद बनाएंगे श्री श्री रविशंकर के जीवन से प्रेरित फिल्म, इस खास घटना पर होगी आधारित