गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. director siddharth anand international thriller inspired sri sri ravi shankar life
Last Modified: रविवार, 14 जुलाई 2024 (14:20 IST)

सिद्धार्थ आनंद बनाएंगे श्री श्री रविशंकर के जीवन से प्रेरित फिल्म, इस खास घटना पर होगी आधारित

Shri Shri Ravi Shankar
Sri Sri Ravi Shankar: बॉलीवुड के जानेमाने निर्देशक सिद्धार्थ आनंद और प्रोड्यूसर महावीर जैन दर्शकों के लिए एक इंटरनेशनल थ्रिलर फिल्म बनाने जा रहे हैं। उनकी यह फिल्म आध्यातमिक गुरु श्री श्री रविशंकर जी के जीवन से प्रेरित होगी। 
 
बताया जा रहा है कि यह फिल्म श्री श्री रविशंकर के जीवन की एक सच्ची घटना पर आधारित है, जिसमें उन्होंने कोलंबिया के 52 साल पुराने गृहयुद्ध को बिना एक भी गोली चलाए सुलझा दिया था।
 
fffffffffff
नीतू महावीर जैन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। यह एक वीडियो पोस्ट है जिसमें श्री श्री रविशंकर को अलग-अलग इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर सम्मानित किया जा रहा है। नीतू महावीर जैन ने वीडियो पोस्ट शेयर करते हुए जानकारी दी है कि सिद्धार्थ आनंद और महावीर जैन एक इंटरनेशनल थ्रिलर फिल्म बनाने के लिये साथ आ रहे हैं।
 
उन्होंने पोस्ट में बताया है कि इस कहानी को बताना जरूरी है क्योंकि 52 साल पहले गुरुदेव श्री श्री रविशंकर जी की वजह से ही बिना एक भी गोली चलाए कोलंबिया का गृहयुद्ध सुलझा था। 
 
इस फिल्म की कहानी लैटिन अमेरिका की पृष्ठभूमि पर आधारित है और इसे दुनिया भर के दर्शकों के लिए बनाया गया है। इसमें दुनिया भर से कई मशहूर कलाकार और क्रू मेंबर्स शामिल हैं।
ये भी पढ़ें
अक्षय कुमार ने गरम मसाला को बताया करियर की सबसे कठिन फिल्म, बोले- शूटिंग मेरे लिए किसी नाटक के जैसी थी...