गुरुवार, 5 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. rajinikanth touches amitabh bachchan feet at anant ambani radhika shubh aashirwad video viral
Last Modified: रविवार, 14 जुलाई 2024 (12:13 IST)

रजनीकांत ने भरी महफिल में अमिताभ बच्चन के छुए पैर, साउथ सुपरस्टार के संस्कारों ने जीता फैंस का दिल

rajinikanth touches amitabh bachchan feet at anant ambani radhika shubh aashirwad video viral - rajinikanth touches amitabh bachchan feet at anant ambani radhika shubh aashirwad video viral
Amitabh Rajinikanth video: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंधे हैं। दोनों की शादी में दुनियाभर के सेलेब्स ने शिकरत की। वहीं 13 जुलाई को अंबानी परिवार ने अनंत-राधिका के लिए शुभ आशीर्वाद सेरेमनी का आयोजन किया। इस समारोह में कई साधू-संतों, राजनेताओं और बॉलीवुड सेलेब्स ने शिरकत की। 
 
इस समारोह में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की भी मुलाकात हुई। दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में रजनीकांत, अमिताभ के पैर छूते दिख रहे हैं।
वीडियो में दिख रहा है कि अमिताभ और रजनीकांत एक दूसरे का अभिवादन करते हैं। अमिताभ बच्चन जैसे ही अपना हाथ आगे बढ़ाते हैं तो रजनीकांत ने उनके पैर छूने की कोशिश करते हैं। जिसके बाद बिग बी जल्दी से उनका हाथ थामकर उन्हें गले लगाया।
 
साउथ में भगवान की तरह पूजे जाने वाले रजनीकांत ने जिस तरह से अमिताभ को सम्मान दिया उसे देखकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। दो दिग्गजों का ये वीडियो फैंस का दिल जीत रहा है। दोनों कई फिल्मों में साथ काम भी कर चुके हैं। 
ये भी पढ़ें
क्या अनंत-राधिका की शादी में ऐश्वर्या राय ने दिए सलमान खान संग पोज? सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर