सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sanjay dutt was first choice for baahubalis katappa
Last Updated : शनिवार, 13 जुलाई 2024 (16:30 IST)

बाहुबली में कटप्पा के किरदार के लिए यह बॉलीवुड स्टार था पहली पसंद, इस वजह से नहीं बनी बात!

sanjay dutt was first choice for baahubalis katappa - sanjay dutt was first choice for baahubalis katappa
Film Baahubali: एसएस राजामौली की सुपरहिट फिल्म 'बाहुबली: द बिगिनिंग' को रिलीज हुए हाल ही में 9 साल पूरे हुुए हैंं। साल 2015 में रिलीज हुई ये धमाकेदार फिल्म ने लोगों का दिल जीत लिया था। प्रभास से लेकर अनुष्का शेट्टी समेत सभी किरदारों को फिल्म में खूब पसंद किया गया।

खबरों की मानें इस फिल्म का मशहूर किरदार कटप्पा पहले सत्यराज नहीं बल्कि कोई और एक्टर निभाने वाला था लेकिन ऐसा संभव नहीं हो पाया। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म में कट्टपा का किरदार निभाने के लिए सत्यराज को नहीं बल्कि बॉलीवुड स्टार संजय दत्त को चुना गया था।

हालांकि, सत्यराज ने फिल्म में अपने किरदार को बड़ी शिद्दत के निभाया था और दर्शकों ने फिल्म में उनकी लाजवाब एक्टिंग को देखने के बाद खूब सरहाना की थी। 
 
इस बात का खुलासा राजामौली के पिता विजयेंद्र प्रसाद ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था। विजयेंद्र प्रसाद ने कहा था कि वे संजय दत्त को फिल्म में नहीं ले सकते थे क्योंकि वह जेल की सजा काट रहे थे।
 
इस फिल्म में प्रभास, राणा दग्गुबत्ती, अनुष्का शेट्टी, तमन्ना भाटिया, राम्या कृष्णन, नासिर और सत्यराज जैसे स्टार्स नजर आए थे। प्रभास ने इस फिल्म को बाद से काफी बड़ी शोहरत हासिल की थी। 
ये भी पढ़ें
अनंत-राधिका की शादी के बाद अमिताभ बच्चन का पोस्ट, लिखा- जो एक-दूसरे के लिए मायने रखती हैं