गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. american woman dies in kota 78 year old jacqueline married a 34 year old man last year in rajasthan
Written By
Last Modified: कोटा , मंगलवार, 16 जुलाई 2024 (17:12 IST)

USA से अपने 35 साल के प्रेमी से शादी करने राजस्थान पहुंची 78 साल की प्रेमिका, मिली दर्दनाक मौत

USA से अपने 35 साल के प्रेमी से शादी करने राजस्थान पहुंची 78 साल की प्रेमिका, मिली दर्दनाक मौत - american woman dies in kota 78 year old jacqueline married a 34 year old man last year in rajasthan
love story : राजस्थान के जयपुर में उपचार के लिए ले जाते समय 78 वर्षीय एक अमेरिकी महिला की मौत हो गई। टेक्सास की रहने वाली जैकलीन ऑस्टिन यहां शहर के नांता थानाक्षेत्र में 34 वर्षीय भरत जोशी के साथ ठहरी हुईं थीं। दोनों ने पिछले वर्ष अगस्त में शादी की थी। दोनों की दोस्ती फेसबुक के जरिए हुई थी।
 
पुलिस के मुताबिक, महिला को बेहतर इलाज के लिए जयपुर ले जाया गया था, जहां सोमवार शाम को उनकी मौत हो गई। जोशी ने बताया कि जैकलीन पिछले वर्ष अगस्त में कोटा आईं थीं और दिसंबर में दोनों ने स्थानीय अदालत में शादी कर ली थी।
उन्होंने बताया कि जैकलीन अमेरिका में अपने परिवार के सदस्यों के संपर्क में भी थी। नांता थाने प्रभारी निरीक्षक नवल किशोर ने बताया कि 7 जुलाई को महिला की तबीयत कथित तौर पर खराब हो गई थी और उन्हें शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
 
उन्होंने बताया कि जब महिला की हालत और खराब हो गई तो उन्हें सोमवार को जयपुर के एक बेहतर अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन उनकी मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि महिला के शव को न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के शवगृह में रख दिया गया और नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें
NEET पेपर लीक मामले में CBI को मिली बड़ी सफलता, 2 गिरफ्तार, NTA के ट्रंक से चुराया था पेपर