शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Akhilesh Yadav Yogiraj Sarkar Samajwadi Party
Written By अवनीश कुमार
Last Modified: शनिवार, 2 सितम्बर 2017 (21:27 IST)

अखिलेश यादव ने उप्र सरकार पर साधा निशाना

अखिलेश यादव ने उप्र सरकार पर साधा निशाना - Akhilesh Yadav Yogiraj Sarkar Samajwadi Party
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बिना किसी का नाम लिए उप्र सरकार के कामों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। उन्होंने ट्विटर के माध्यम से बगैर नाम लिए उप्र में भाजपा सरकार के कामों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। 
 
उन्होंने ट्विटर के माध्यम से कहा है कि 'समाजवादियों द्वारा बनाई बेहतरीन मेट्रो में बैठने से पहले,लखनऊ सड़कों पर घूम रहे पांच हजार लावारिस जानवरों के पालन पोषण का इंतज़ाम करे सरकार' जिसके बाद से उनके ट्विटर अकाउंट पर कुछ लोग तो उनकी बात से सहमत हैं तो कुछ लोग उनकी बात से असहमत है। पर जो भी हो समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वा पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कोई भी मौका नहीं छोड़ते हैं जब वे उत्तरप्रदेश सरकार के कामों पर सवाल खड़े न करते हो भले ही ट्विटर के माध्यम से ही अपनी बात को सरकार तक पहुंचाने का काम करते हो।
ये भी पढ़ें
मोदी के मंत्रिमंडल में दिखाई दे सकते हैं चौंकाने वाले चेहरे