गुरुवार, 7 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Air India will buy 470 aircraft from Airbus and Boeing
Written By
Last Updated : मंगलवार, 14 फ़रवरी 2023 (21:57 IST)

टाटा समूह के स्वामित्व वाली Air India एयरबस व बोइंग से खरीदेगी 470 विमान

टाटा समूह के स्वामित्व वाली  Air India एयरबस व बोइंग से खरीदेगी 470 विमान - Air India will buy 470 aircraft from Airbus and Boeing
नई दिल्ली। एयर इंडिया ने एयरबस और बोइंग से कुल 470 बड़े और छोटे आकार के विमान खरीदने की घोषणा की है। एयरलाइन अपने बेड़े और परिचालन का विस्तार करने की तैयारी कर रही है। 17 साल में यह पहला मौका है जबकि एयर इंडिया विमान खरीद के ऑर्डर देने जा रही है। टाटा समूह के स्वामित्व में आने के बाद यह एयर इंडिया का पहला ऑर्डर होगा।
 
टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयरलाइन एयरबस से 40 बड़े आकार के एयरबस ए-350 और 10 बोइंग 777-9 विमान खरीदेगी। इसके अलावा वह 210 छोटे आकार के एयरबस ए320/321 नियो और 190 बोइंग 737 मैक्स विमान खरीदेगी। एयर इंडिया ने कहा कि पहला नया विमान 2023 के अंत में सेवा में आएगा। ज्यादातर अन्य विमान 2025 के मध्य से मिलना शुरू होंगे।
 
इस बीच एयर इंडिया ने पहले ही पट्टे पर 11 बी777 और 25 ए320 विमान लेना शुरू कर दिया है। टाटा संस और एयर इंडिया के चेयरमेन एन चंद्रशेखरन ने कहा कि एयरलाइन एक बड़े बदलाव के रास्ते पर है। इसमे सुरक्षा, ग्राहक सेवा, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग, नेटवर्क और मानव संसाधन शामिल हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
CBSE ने 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में ChatGPT के इस्तेमाल पर रोक लगाई