गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. why rahul gandhi plane not landed on varansi airport
Written By
Last Modified: मंगलवार, 14 फ़रवरी 2023 (11:42 IST)

वाराणसी एयरपोर्ट पर क्यों नहीं उतर सका राहुल गांधी का विमान?

वाराणसी एयरपोर्ट पर क्यों नहीं उतर सका राहुल गांधी का विमान? - why rahul gandhi plane not landed on varansi airport
वाराणसी। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का विमान सोमवार रात को वाराणसी एयरपोर्ट नहीं उतर सका। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी के विमान को वाराणसी हवाईअड्डे पर उतरने की इजाजत नहीं दी गई और ऐसा बदले की भावना से किया गया।
 
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय राय ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी के विमान को उनके वायनांड संसदीय क्षेत्र से लौटने पर यहां हवाई अड्डे पर उतरना था, लेकिन हवाईअड्डा प्राधिकरण ने अंतिम समय पर विमान को उतरने की अनुमति नहीं दी।
 
राय ने कहा कि वह और पार्टी के अन्य नेता अपने नेता की अगवानी के लिए हवाईअड्डे पर थे लेकिन उनके विमान को हवाईअड्डे पर उतरने नहीं दिया गया, फलस्वरूप राहुल को वापस राष्ट्रीय राजधानी लौटना पड़ा। पूर्व कांग्रेस प्रमुख गांधी मंगलवार को कमला नेहरू मेमोरियल अस्पताल में एक समारोह के लिए प्रयागराज जाने वाले थे।
 
वाराणसी हवाईअड्डे की निदेशक आर्यमा सान्याल ने कहा कि राहुल गांधी के आने की कोई पूर्व सूचना नहीं थी। उन्होंने कहा कि अंतिम समय में उन्हें फ्लाइट कंट्रोलर से सूचना मिली कि गांधी का हवाईअड्डे पर उतरने का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
बेरोजगार संघ के आंदोलन में पथराव, पुलिस ने जारी किए आरोपियों के फोटो