• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Air force Day : air show on Hindon airbase
Written By
Last Updated : मंगलवार, 8 अक्टूबर 2019 (11:06 IST)

Air force day : हिंडन एयरबेस पर वायुसेना ने दिखाई ताकत, अभिनंदन ने उड़ाया MIG-21

Air force day : हिंडन एयरबेस पर वायुसेना ने दिखाई ताकत, अभिनंदन ने उड़ाया MIG-21 - Air force Day : air show on Hindon airbase
गाजियाबाद। वायुसेना दिवस पर मंगलवार को हिंडन एयरबेस पर वायुसेना ने एयर शो के माध्यम से अपनी ताकत दिखाई। इस एयर शो में बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान का F-16 विमान गिराने वाले वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान ने भी MIG 21 लड़ाकू विमान में उड़ान भरी।
 
एयर शो में पहली बार लड़ाकू हेलीकॉप्टर अपाचे और हैवी लिफ्ट हेलीकॉप्टर चिनूक अपनी ताकत दिखा रहे हैं। अपाचे को दुनिया का सबसे खतरनाक युद्‍धक हेलीकॉप्टर माना जाता है। 
 

पाकिस्तान के बालाकोट में एयरस्ट्राइक करने वाले मिराज-2000 विमान और उन विमानों को चलाने वाले पायलटों ने आज हिंडन एयरबेस से उड़ान भरी। 
 
वायुसेनाध्यक्ष एयर चीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने वायुसेना दिवस पर कहा कि इस (बालाकोट एयरस्ट्राइक) की रणनीतिक प्रासंगिकता आतंकवादियों को दंडित करने के लिए राजनीतिक नेतृत्व का संकल्प है।'
 
उन्होंने आगे कहा कि आतंकवादी हमलों से निपटने के सरकार के तरीके में बदलाव आया है। पड़ोस का वर्तमान सुरक्षा वातावरण चिंता का गंभीर विषय बना हुआ है। पुलवामा हमला रक्षा प्रतिष्ठानों पर होने वाले लगातार खतरे की याद दिलाता है।
 
इससे पहले सेना प्रमुख बिपिन रावत, भारतीय वायु सेना प्रमुख आरके सिंह भदौरिया और नौसेनाध्यक्ष करमबीर सिंह ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
चित्र सौजन्य : ट्विटर 
ये भी पढ़ें
ताजमहल देखने जा रहे थे, यमुना एक्सप्रेस-वे पर रेलिंग तोड़ सर्विस रोड पर गिरी कार