बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Pak backed 3 terrorist organizations are plotting big conspiracy
Written By
Last Updated : सोमवार, 7 अक्टूबर 2019 (15:30 IST)

सावधान, पाक समर्थित 3 आतंकी संगठन रच रहे हैं बड़ी साजिश

सावधान, पाक समर्थित 3 आतंकी संगठन रच रहे हैं बड़ी साजिश - Pak backed 3 terrorist organizations are plotting big conspiracy
नई दिल्ली। एक सनसनीखेज खुलासे में सामने आया है कि 3 पाकिस्तानी सेना और वहां की खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) के सहयोग से 3 आतंकवादी संगठन भारत में हमलों की बड़ी साजिश रहे हैं।
 
ये आतंकवादी संगठन हैं- लश्कर ए तैयबा, हिज्बुल मुजाहिदीन और जैश ए मोहम्मद। एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले दिनों इन तीनों ही आतंकी संगठनों की पुलवामा के किसी ठिकाने पर गुप्त बैठक हुई थी, जिसमें इन आतंकी संगठनों ने अपने पाकिस्तानी आकाओं के इशारे में भारत में हमलों को अंजाम देने के लिए अपनी-अपनी जिम्मेदारियां बांटी हैं।
 
इस बैठक में आतंकी सरगनाओं ने कश्मीर समेत देश के अन्य हिस्सों में आतंकी हमलों को अंजाम देने के लिए साजिश रची है। इसके मुताबिक जैश को हाई वे पर हमलों की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि लश्कर के आतंकवादी आतंरिक सुरक्षा को निशाना बना सकते हैं। इस साजिश के मुताबिक आतंकी संगठन हिज्बल मुजाहिदीन पुलिस और राजनेताओं को अपना निशाना बना सकता है। 
 
इस जानकारी के सामने आने के सुरक्षाबलों और गुप्तचर एजेंसियों को लगातार संपर्क और समन्वय बनाए रखने की हिदायत दी गई है। इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि आतंकी संगठन कश्मीर में स्थानीय लोगों पर अपने व्यापार-व्यवसाय से दूर रहने के लिए भी दबाव बना रहे हैं।
 
उल्लेखनीय है कि पुलवामा में इसी साल फरवरी में हुए आतंकवादी हमले में 40 के लगभग सीआरपीएफ के जवान शहीद हो गए थे। इस हमले के बाद ही भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक कर आतंकी अड्‍डों को तबाह कर दिया था।