मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Affair with 53, married with 4, cheated by 20, the story of a 26-year-old army officer will surprise you
Written By
Last Modified: बुधवार, 7 जुलाई 2021 (11:49 IST)

53 से अफेयर, 4 से शादी, 20 से ठगी, हैरान कर देगी 26 वर्षीय सेना के फर्जी अफसर की कहानी

53 से अफेयर, 4 से शादी, 20 से ठगी, हैरान कर देगी 26 वर्षीय सेना के फर्जी अफसर की कहानी - Affair with 53, married with 4, cheated by 20, the story of a 26-year-old army officer will surprise you
महाराष्ट्र के बिबवेवाड़ी पुलिस ने सोमवार को औरंगाबाद के कन्नड़ तालुका के रहने वाले 26 वर्षीय योगेश दत्तू गायकवाड़ को अपनी हिरासत में लिया है। योगेश पर आरोप है कि उसने सेना का अधिकारी बनकर कई युवतियों से शादी रचाई। इसके साथ-साथ उसने सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर 20 से ज्यादा युवाओं से लाखों रुपए भी ठगे।

पुलिस ने योगेश के साथ-साथ उसके साथी अहमदनगर निवासी संजय शिंदे (37) को भी गिरफ्तार किया है। संजय, योगेश के बाउंसर के रूप में काम करता था। बिबवेवाड़ी पुलिस ने योगेश के पास से सेना की वर्दी और अन्य आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है।

जानकारी के लिए बता दें कि, 21 जून को बिबवेवाड़ी की एक महिला ने योगेश दत्तू के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। पुलिस उपायुक्त नम्रता पाटिल ने बताया कि योगेश ने सेना का अधिकारी बनकर कई महिलाओं को ठगा।

पुलिम जांच में यह पता चला कि योगेश ने अब तक चार शादियां की है। इसमें उसकी दो पत्नियां पुणे, एक अमरावती और एक औरंगाबाद की रहने वाली है। साथ ही योगेश की दो शादियाँ मंदिर और दो आलंदी की धर्मशालाओं में हुई। वरिष्ठ निरिक्षक सुनील जावरे ने बताया कि, शुरुआत जांच में यह पता चला है कि योगेश अभी तक कुल 53 महिलाओं को डेट कर चुका है।

एसपी ने बताया, ‘'योगेश खुद को कर्नल राम या मेजर राम बताता था। वह दावा करता था कि वह जम्मू-कश्मीर में तैनात है और महिलाओं से मिलते समय हमेशा सेना की वर्दी में रहता था। हमने उसके कब्जे से 12 सेना की वर्दी, 26 नए जूते, दो मोटरसाइकिल, दो चार पहिया वाहन, एक ट्रंक, सेल फोन, रबर स्टैंप और अन्य कीमती सामान, 5.5 लाख रुपये जब्त किए हैं।'’

पुलिस ने अपने बयान में कहा कि वह 2017 से योगेश की तलाश कर रहे थे। पुलिस ने जानकारी निकालकर योगेश के माता-पिता से संपर्क किया। हालांकि, उसके माता-पिता से कोई योगेश के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई। बाद में पुलिस को पता चला कि वह पुणे से औरंगाबाद, मुंबई से गोंदिया या नागपुर से धुले के बीच आता-जाता रहता है। वह किराए के कमरे में एक या दो महीने के लिए ही रहता था। आखिर में पुलिस ने उसे औरंगाबाद से पकड़ा।
ये भी पढ़ें
भारत के शेरशाह से कांपता था पाकिस्‍तान, कारगिल में ति‍रंगा फहराकर कहा था ‘ये दिल मांगे मोर’