• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Strong tremors of 5.2 magnitude earthquake hit Meghalaya
Written By
Last Updated : बुधवार, 7 जुलाई 2021 (10:39 IST)

मेघालय में आए 5.2 तीव्रता वाले भूकंप के जोरदार झटके

मेघालय में आए 5.2 तीव्रता वाले भूकंप के जोरदार झटके - Strong tremors of 5.2 magnitude earthquake hit Meghalaya
नई दिल्ली। बुधवार की सुबह मेघालय में 5.2 तीव्रता वाले भूकंप के जोरदार झटके लगे। ये झटके उत्तरी बंगाल के इलाकों में भी महसूस किए गए। ये झटके इतने तेज थे कि दार्जिलिंग और कूचबिहार सहित उत्तरी बंगाल के कई इलाकों में महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप का केंद्र मेघालय के तुरा में था। किसी के जान माल के नुकसान की सूचना नहीं है।

 
इस जुलाई महीने में हरियाणा, दिल्ली, महाराष्ट्र और गुजरात में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। दो दिन पहले हरियाणा के झज्जर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। हरियाणा के झज्जर में सोमवार रात को आए मध्यम तीव्रता वाले भूकंप के झटके दिल्ली और निकटवर्ती क्षेत्रों में महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने बताया कि भूकंप की तीव्रता 3.7 थी। यह भूकंप रात 10 बजकर 36 मिनट पर 5 किलोमीटर की गहराई में आया।
ये भी पढ़ें
एचडीएफसी और एशियन पेंट्स के शेयरों में बढ़ोतरी से सेंसेक्स 100 अंक चढ़ा, निफ्टी भी 15,850 के करीब