शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Modi cabinet meeting postponed
Written By
Last Modified: बुधवार, 7 जुलाई 2021 (10:33 IST)

मोदी कैबिनेट की बैठक टली

मोदी कैबिनेट की बैठक टली - Modi cabinet meeting postponed
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज होने वाली केंद्रीय मंत्रिमंडल तथा मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति की बैठक को टाल दिया गया है। 
 
पत्र सूचना कार्यालय की ओर से मंगलवार शाम को यह जानकारी दी गई थी कि मंत्रिमंडल की बैठक सुबह 11:00 बजे तथा आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक 11:05 पर प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में होगी।
 
पत्र सूचना कार्यालय ने आज सुबह बताया कि प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में होने वाली मंत्रिमंडल की आज की पूर्व निर्धारित बैठक नहीं होगी। हालांकि बैठक नहीं होने के कारण के बारे में आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि मंत्रिमंडल के शाम को होने वाले संभावित विस्तार तथा पुनर्गठन के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है।
ये भी पढ़ें
मेघालय में आए 5.2 तीव्रता वाले भूकंप के जोरदार झटके