रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Acharya Pramod Krishnanam called Rahul Gandhi a mad elephant
Last Updated : मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024 (22:01 IST)

पागल हाथी हैं राहुल गांधी, ये क्या बोल गए प्रमोद कृष्णनम

पागल हाथी हैं राहुल गांधी, ये क्या बोल गए प्रमोद कृष्णनम - Acharya Pramod Krishnanam called Rahul Gandhi a mad elephant
गाजियाबाद। कांग्रेस से भाजपा में गए आचार्य प्रमोद कृष्णनम (Pramod Krishnanam) ने विवादास्पद बयान दिया है। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के बारे में बोलते हुए कहा है कि राहुल गांधी 'पागल हाथी' (mad elephant) हैं। वे आगे बोले कि राहुल दिशाहीन हैं और वे अपने लोगों को ही कुचलते जा रहे हैं।ALSO READ: हेमंत सोरेन ने कोयला बकाया मुद्दे पर पीएम मोदी को लिखा खुला पत्र
 
आचार्य प्रमोद कृष्णनम ने आगे कहा कि उन्हें न देश का इतिहास पता है, न ही परिवार की विरासत। वे उन लोगों को ही साइडलाइन कर रहे हैं जिन्होंने कांग्रेस को खड़ा किया। पिछले कुछ दिनों में जितने भी लोगों ने कांग्रेस छोड़ी, उसकी बड़ी वजह राहुल ही हैं। सब जानते हैं कि कांग्रेस में बिग ब्रदर कौन है? सच तो यह है कि वहां बिग बॉस वाला चलन है। जो कह दिया, वह मानना पड़ेगा।
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
SCO समिट : जयशंकर की शहबाज से मुलाकात, PAK पीएम ने आगे बढ़कर मिलाया हाथ