मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Delhi Chicago flight diverted to Canada after bomb threat
Last Modified: मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024 (20:10 IST)

बम की धमकी के बाद दिल्ली-शिकागो उड़ान को कनाडा की ओर मोड़ा गया

Air India
Air India plane threat: दिल्ली से शिकागो (Delhi Chicago flight) जा रहे एयर इंडिया के एक विमान को मंगलवार को बम की धमकी के बाद कनाडा के एक हवाई अड्डे की ओर मोड़ दिया गया। एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि 15 अक्टूबर, 2024 को दिल्ली से शिकागो के लिए उड़ान संख्या एआई 127 ऑनलाइन पोस्ट की गई सुरक्षा धमकी के बाद एहतियात के तौर पर कनाडा के इकालुइट हवाई अड्डे पर उतर गई है।
 
बयान के मुताबिक, निर्धारित सुरक्षा प्रोटोकॉल के अनुसार विमान और यात्रियों की फिर से जांच की जा रही है। एयर इंडिया ने यात्रा फिर से शुरू होने तक यात्रियों की सहायता के लिए हवाई अड्डे पर एजेंसियों को सक्रिय कर दिया है।
अधिकारी ने बताया कि इस उड़ान में बम रखे होने की धमकी मिली थी। ALSO READ: Air India Express के विमान को बम से उड़ाने की धमकी, अयोध्या हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग
 
कई एयरलाइंस को मिल रही हैं धमकियां : सोमवार को बम की धमकी के बाद मुंबई से न्यूयॉर्क जा रही एयर इंडिया की एक उड़ान को दिल्ली की ओर मोड़ दिया गया। मानक सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए गहन जांच की गई और विमान के अंदर कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। एयर इंडिया ने यह भी कहा कि उसके साथ-साथ अन्य स्थानीय एअरलाइन को हाल के दिनों में कई धमकियों का सामना करना पड़ा है। ALSO READ: Air India के बाद इंडिगो फ्लाइट में बम की धमकी, 700 लोगों की जान अटकी
 
इसने कहा कि हालांकि बाद में सभी धमकियां झूठी निकलीं। एक जिम्मेदार एयरलाइन संचालक के रूप में सभी धमकियों को गंभीरता से लिया जाता है। यात्रियों को हुई असुविधा के लिए हमें खेद है। एयरलाइन ने कहा कि वह ऐसी धमकियां देने वाले अपराधियों की पहचान करने में अधिकारियों को पूरा सहयोग दे रही है ताकि यात्रियों को होने वाले व्यवधान एवं असुविधा के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराया जा सके।
 
एयर इंडिया ने यह भी कहा कि वह एयरलाइन को हुए नुकसान की भरपाई के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई पर विचार करेगी। (भाषा)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
ये भी पढ़ें
उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर क्यों नहीं हो रहा उपचुनाव?