गुरुवार, 21 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Priyanka Gandhi will enter electoral politics for first time from Wayanad, what is probability of victory
Last Updated : मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024 (21:19 IST)

वायनाड से पहली बार चुनावी राजनीति में कदम रखेंगी प्रियंका गांधी, कितनी है जीत की संभावना

Priyanka Gandhi
Wayanad Lok Sabha by-election News: केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव की घोषणा के साथ ही यह भी तय हो गया है कि इस पर प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) कांग्रेस की उम्मीदवार होंगी। यह सीट राहुल गांधी (Rahul Gandhi) द्वारा इस्तीफा देने के कारण खाली हुई है। राहुल वायनाड के साथ ही रायबरेली सीट से भी सांसद चुने गए हैं। उन्होंने वायनाड के स्थान पर उत्तर प्रेदश रायबरेली से सांसद रहने का फैसला किया था। यह पहला मौका होगा जब प्रियंका चुनव मैदान में नजर आएंगी। इस सीट पर 13 नवंबर को मतदान होगा। 
 
वायनाड लोकसभा सीट से 2024 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी ने 3 लाख 64 हजार वोटों से जीत हासिल की थी, जबकि 2019 में उन्होंने इसी सीट पर रिकॉर्ड 4 लाख 31 हजार 770 वोटों से जीत हासिल की थी। चूंकि राहुल गांधी इस सीट पर लगातार 2 बार चुनाव जीत चुके हैं, ऐसे में प्रियंका गांधी के भी इस जीत सीट से जीतने की पूरी संभावना है। यदि प्रियंका चुनाव जीतती हैं तो संसद में एक ही परिवार के तीन सांसद हो जाएंगे। संभवत: यह पहला मौका होगा जब संसद में एक ही परिवार के 3 सांसद होंगे। राहुल गांधी वर्तमान में लोकसभा सांसद हैं, जबकि उनकी मां सोनिया गांधी राज्यसभा सांसद हैं। ALSO READ: आतंकियों की पार्टी है BJP, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने साधा निशाना, जानें क्यों कही यह बात
 
अन्य सीटों पर भी उपचुनाव की घोषणा : वायनाड लोकसभा सीट के अलावा विभिन्न राज्यों की 47 विधानसभा सीट के लिए 13 नवंबर को उपचुनाव होगा, जबकि महाराष्ट्र के नांदेड़ संसदीय क्षेत्र और तथा उत्तराखंड के केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र के लिए 20 नवंबर को उपचुनाव कराया जाएगा। मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने 15 राज्यों के 48 विधानसभा क्षेत्रों एवं दो संसदीय क्षेत्रों के लिए उपचुनाव के कार्यक्रम की घोषणा की है। 
नांदेड़ संसदीय सीट के लिए उपचुनाव कांग्रेस सांसद वसंत चव्हाण के निधन के कारण हो रहा है। इस सीट पर उपचुनाव महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मतदान वाले दिन होगा। निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल की बशीरहाट लोकसभा सीट तथा उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव की घोषणा फिलहाल नहीं की है। कुमार ने इन दोनों सीटों के बारे में पूछे जाने पर कि अदालत में मामला होने के चलते इन जगहों पर उपचुनाव नहीं कराए जा रहे हैं। ALSO READ: हरियाणा में क्यों हारी कांग्रेस, इन कारणों से समझिए
 
इन राज्यों में होंगे उपचुनाव : णमूल कांग्रेस के सांसद हाजी शेख नुरुल इस्लाम के हाल में निधन के कारण बशीर हाट में उपचुनाव होना है। समाजवादी पार्टी के नेता अवधेश प्रसाद ने फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र से सांसद निर्वाचित होने के बाद मिल्कीपुर विधानसभा सीट से इस्तीफा दिया है। आयोग ने मंगलवार को जिन विधानसभा क्षेत्रों के लिए उपचुनाव की घोषणा की है, उनमें उत्तर प्रदेश की 9, राजस्थान की 7, पश्चिम बंगाल की 6, असम की 5, बिहार की 4, पंजाब की 4, कर्नाटक की 3, केरल की 2, मध्य प्रदेश की 2, सिक्किम की 2 तथा छत्तीसगढ़, गुजरात, उत्तराखंड और मेघालय की 1-1 सीट शामिल हैं। जिन लोकसभा और विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव हो रहे हैं, उनके लिए मतगणना 23 नवंबर को होगी।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala