रविवार, 24 सितम्बर 2023
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 7 tourists killed, 10 injured as vehicle falls into bay in Kullu
Written By
Last Updated : सोमवार, 26 सितम्बर 2022 (08:45 IST)

कुल्लू में वाहन खाड़ी में गिरने से 7 पर्यटकों की मौत, 10 घायल

शिमला, हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में एक टेम्पो-ट्रैवलर के खाड़ी में गिरने से सात पर्यटकों की मौत हो गई, जबकि 10 अन्य लोग घायल हो गए। बंजार से विधायक एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता सुरेंद्र शौरी ने सोमवार देर रात करीब पौने एक बजे फेसबुक पर एक वीडियो साझा किया और लोगों को बंजार अनुमंडल के घियाघी में हुए हादसे की जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि घायलों को पहले बंजार के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद कुल्लू के एक अस्पताल भेज दिया गया।

शौरी ने बताया कि पीड़ितों में राजस्थान, मध्य प्रदेश, हरियाणा एवं दिल्ली समेत विभिन्न राज्यों के निवासी शामिल हैं। पीड़ितों की पहचान की जा रही है। उन्होंने अंधेरे के बावजूद बचाव अभियान चलाने के लिए जिला प्रशासन एवं स्थानीय लोगों को धन्यवाद दिया। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
TMC नेता ने शुभेंदु और दिलीप घोष का किया तर्पण, कहा बंगाल में मर जाएगी भाजपा