1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. TMC leader performs tarpan for Shubhendu and Dilip Ghosh
Written By
Last Updated : सोमवार, 26 सितम्बर 2022 (09:36 IST)

TMC नेता ने शुभेंदु और दिलीप घोष का किया तर्पण, कहा बंगाल में मर जाएगी भाजपा

हिंदू धर्म में आमतौर पर तर्पण मृत आत्माओं के लिए किया जाता है। मान्यता है कि इससे मृत आत्माओं को शांति और मुक्ति मिलती है, लेकिन अब राजनीति में नेता जिंदा लोगों का तर्पण करने लगे हैं। तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मदन मित्रा ने भी तर्पण किया। हालांकि, उन्होंने भाजपा नेताओं शुभेंदु अधिकारी और दिलीप घोष के लिए तर्पण कर विवाद खड़ा कर दिया है।

इंडिया टुडे से बात करते हुए टीएमसी नेता मित्रा ने कहा कि पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के बाद भाजपा की मौत हो जाएगी। उन्होंने कहा, 'बंगाल बीजेपी जल्द ही विदा हो जाएगी। बीजेपी में तर्पण करने वाला कोई नहीं होगा। हम उनके अत्याचारों के खिलाफ हैं। अगले साल होने वाले पंचायत चुनाव के बाद भाजपा पूरी तरह से मर जाएगी'

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने टीएमसी नेता मदन मित्रा द्वारा महालया पर उनकी तस्वीर पर 'तर्पण' करने पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि मित्रा ने घोष को अपना पूर्वज माना है, क्योंकि तर्पण कोई अपने पूर्वजों के लिए ही करता है। घोष ने कहा, 'यह देखकर अच्छा लगा कि उन्होंने हमें अपने पिता और दादा के रूप में स्वीकार कर लिया है, क्योंकि तर्पण अपने पूर्वजों की दिवंगत आत्मा की शांति के लिए किया जाता है। हालांकि, हमने कभी नहीं सोचा था कि हमारे बच्चे इतने अमानवीय हो जाएंगे'
ये भी पढ़ें
विश्व पटल पर आज भारत का रुख काफी मायने रखता है : एस. जयशंकर