गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Crude oil prices increased, these are the prices of petrol and diesel in 4 metros
Written By
Last Updated : सोमवार, 26 सितम्बर 2022 (08:37 IST)

कच्चे तेल के दाम बढ़े, 4 महानगरों में ये हैं पेट्रोल-डीजल के दाम

कच्चे तेल के दाम बढ़े, 4 महानगरों में ये हैं पेट्रोल-डीजल के दाम - Crude oil prices increased, these are the prices of petrol and diesel in 4 metros
नई दिल्‍ली, ग्लोबल बाजार में कच्चे तेल के दाम बढ़ गए हैं। इस वजह से देश के कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भी इजाफा हुआ है। नोएडा में पेट्रोल 96.92 रुपए और डीजल 90.08 रुपए प्रति लीटर हो गया है। नोएडा में पेट्रोल 96.92 रुपए और डीजल 90.08 रुपए प्रति लीटर हो गया है।

ब्रेंट क्रूड का भाव बढ़कर 87.27 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया है, जबकि डब्‍ल्‍यूटीआई 79.84 डॉलर प्रति बैरल के भाव बिक रहा है। देश के चार महानगरों की बात करें तो चेन्नई में पेट्रोल की कीमत बढ़कर 102.74 लीटर और डीजल 94.33 लीटर पर पहुंच गई है।

बता दें कि वैश्विक बाजार में कच्‍चे तेल की कीमतों में पिछले 3 दिन बाद बढ़ोतरी देखने को मिली है। देश में सरकारी तेल कंपनियों ने भी सोमवार सुबह पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी कर दी हैं। कच्‍चे तेल की बात करें तो ब्रेंट क्रूड का भाव बढ़कर 87.27 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया है, जबकि डब्‍ल्‍यूटीआई 79.84 डॉलर प्रति बैरल के भाव बिक रहा है। देश के चार महानगरों की बात करें तो दिल्ली, मुंबई, कोलकाता में कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन चेन्नई में पेट्रोल की कीमत बढ़कर 102.74 लीटर और डीजल 94.33 लीटर पर पहुंच गई है।

इधर, असम, छत्तीसगढ़, गोवा, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में पेट्रोल डीजल की कीमत में 0.53 रुपए तक की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, जम्मू-कश्मीर, झारखंड, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और पंजाब समेत कुछ अन्य राज्यों में 0.59 रुपए तक सस्ता हो गया है।

चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
– दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई में पेट्रोल 102.74 रुपये और डीजल 94.33 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
ये भी पढ़ें
कुल्लू में वाहन खाड़ी में गिरने से 7 पर्यटकों की मौत, 10 घायल