शनिवार, 30 सितम्बर 2023
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. There was some change in the retail prices of petrol diesel
Written By
Last Updated : शनिवार, 24 सितम्बर 2022 (12:06 IST)

Petrol Diesel Prices : आज दिल्ली सहित इन प्रमुख शहरों में क्या है पेट्रोल-डीजल के भाव, जानिए

नई दिल्‍ली। पिछले 24 घंटों के दौरान वैश्विक बाजार में कच्‍चे तेल की कीमतों में कोई खास बदलाव नहीं आया है, लेकिन सरकारी तेल कंपनियों की ओर से आज शनिवार सुबह जारी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव दिख रहा है। यूपी में पेट्रोल-डीजल के खुदरा कीमतों में कुछ बदलाव देखने को मिला है। अलग-अलग राज्यों व नगरों में पेट्रोल डीजल के भावों में अंतर है।
 
राजधानी दिल्‍ली सहित देश के चारों महानगरों में आज भी पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर हैं, लेकिन यूपी के गौतम बुद्ध नगर जिले (नोएडा-ग्रेटर नोएडा) में पेट्रोल का भाव बढ़कर 97 रुपए लीटर और डीजल भी उछलकर 90 रुपए लीटर पर पहुंच गया है। दूसरी ओर बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल सस्ता होकर 107.24 जबकि डीजल भी गिरकर 94.04 रुपए लीटर हो गया है। कच्‍चे तेल की बात करें तो ब्रेंट क्रूड का भाव 85.54 डॉलर प्रति बैरल चल रहा है जबकि डब्‍ल्‍यूटीआई गिरकर 79.93 डॉलर प्रति बैरल के भाव बिक रहा है।
 
देश के महानगरों में दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपए और डीजल 89.62, मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपए और डीजल 94.27, चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपए और डीजल 94.24, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपए और डीजल 92.76 और इन शहरों में भी नए भाव जारी करते हुए नोएडा में पेट्रोल 97 रुपए और डीजल 89.82, गाजियाबाद में 96.58 रुपए और डीजल 89.45, लखनऊ में पेट्रोल 96.44 रुपए और डीजल 89.76, पटना में पेट्रोल 107.24 रुपए और डीजल 94.04, पोर्टब्‍लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपए और डीजल 79.74 हो गया है।
 
हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह 6 बजे से ही नए रेट लागू हो जाते हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है। यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल के दाम इतने अधिक दिखाई देते हैं।
ये भी पढ़ें
चाइल्ड पोर्नोग्राफी मामले में एक्शन में CBI, 20 राज्यों में 56 स्थानों पर छापेमारी