गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 5 october updates
Written By
Last Updated : गुरुवार, 5 अक्टूबर 2023 (16:15 IST)

मनीष सिसोदिया की जमानत पर सुनवाई टली (Live Updates)

मनीष सिसोदिया की जमानत पर सुनवाई टली (Live Updates) - 5 october updates
5 october updates : एशियन गेम्स में भारत का प्रदर्शन, मध्यप्रदेश में महिलाओं को नौकरियों में 35 फीसदी आरक्षण मध्यप्रदेश और राजस्थान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत इन खबरों पर गुरुवार, 5 अक्टूबर को रहेगी सबकी नजर...


04:11 PM, 5th Oct
सुप्रीम कोर्ट में मनीष सिसोदिया की जमानत पर सुनवाई टली। मामले में अगली सुनवाई 12 अक्टूबर को होगी।
आबकारी घोटाला मामले में जेल में बंद में सिसोदिया।

04:11 PM, 5th Oct
सुप्रीम कोर्ट में मनीष सिसोदिया की जमानत पर सुनवाई टली। मामले में अगली सुनवाई 12 अक्टूबर को होगी।
आबकारी घोटाला मामले में जेल में बंद में सिसोदिया।

11:28 AM, 5th Oct
सात बार की चैंपियन भारत की पुरुष कबड्डी टीम ने गुरुवार को यहां ग्रुप ए में चीनी ताइपे को 50-27 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई और एशियाई खेलों में पदक सुनिश्चित किया।
अंडर-23 विश्व चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता पहलवान पूजा गहलोत ने गुरुवार को यहां एशियाई खेलों की कुश्ती प्रतियोगिता के महिला 50 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में जगह बनाई।
युवा अंतिम पंघाल को महिला 53 किग्रा वर्ग के क्वार्टर फाइनल में जापान की दो बार की विश्व चैंपियन अकारी फुजिनामी के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा।

09:52 AM, 5th Oct
एशियन गेम्स में तीरंदाजी में भारत को एक और गोल्ड, महिला तीरंदाजों ने भारत को दिलाई सफलता। 19 गोल्ड समेत 81 पदक जीतकर भारत स्पर्धा में चौथे स्थान पर। 

09:03 AM, 5th Oct
ईडी दफ्तर में गुजरी संजयसिंह की रात आज कोर्ट में होगी पेशी। भाजपा ने जारी किया 2 कैदी के नाम से पोस्टर संजय सिंह और मनीष सिसोदिया को दिखाया। पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी सरकार में मंत्री रसिथ घोष के घर ईडी की रेड। 

09:02 AM, 5th Oct
asian games
गत विश्व चैंपियन भारत की महिला कंपाउंड तीरंदाजी टीम ने गुरुवार को यहां हांगकांग को आसानी से 231-220 से हराकर एशियाई खेलों के सेमीफाइनल में जगह बनाई। शीर्ष वरीय भारत सेमीफाइनल में चौथे वरीय इंडोनेशिया से भिड़ेगा।

09:01 AM, 5th Oct
मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार ने महिलाओं को नौकरियों में 35 फीसदी आरक्षण देने का फैसला किया है। वन विभाग को छोड़कर सभी विभागों में महिलाओं को आरक्षण। शिवराज सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन।

09:00 AM, 5th Oct
modi
पीएम नरेंद्र मोदी आज मध्यप्रदेश के जबलपुर में 12,600 करोड़ रुपए से अधिक की कई परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास करेंगे। राजस्थान को देंगे 5,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली विभिन्न परियोजनाओं की सौगात।
ये भी पढ़ें
'संस्कारित' मध्यप्रदेश को अपनी छाया से दूर रखें प्रियंका गांधी : कैलाश विजयवर्गीय