शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 400 tribals of Chhattisgarh to join CRPF as constables
Written By
Last Modified: मंगलवार, 7 मार्च 2023 (12:34 IST)

नक्सलियों से जंग, CRPF कॉन्सटेबल पद पर करेगा 400 आदिवासियों की भर्ती

नक्सलियों से जंग, CRPF कॉन्सटेबल पद पर करेगा 400 आदिवासियों की भर्ती - 400 tribals of Chhattisgarh to join CRPF as constables
नई दिल्ली। केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने विशेष भर्ती अभियान के तहत छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर, दंतेवाड़ा और सुकमा जिलों के आंतरिक इलाकों के 400 आदिवासी युवकों के एक नए समूह का चयन किया है। इनकी भर्ती बल में बतौर कॉन्स्टेबल की जाएगी।
 
आदिवासी युवा ज्यादातर ‘बस्तरिया बटालियन’ का हिस्सा होंगे, जिसका नाम छत्तीसगढ़ के तत्कालीन अविभाजित बस्तर जिले के नाम पर रखा गया था।
 
गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि सभी चयनित 400 आदिवासी युवकों के नियुक्ति प्रस्ताव जारी कर दिए गए हैं। केंद्र ने 2016 में ‘बस्तरिया बटालियन’ की स्थापना की घोषणा की थी। इसके तहत कर्मियों को बड़े पैमाने पर बस्तर क्षेत्र से लिया जाता है और उन्हें छत्तीसगढ़ में माओवादी विरोधी अभियानों को अंजाम देने का काम सौंपा गया है।
 
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि सरकार ने आदिवासी पुरुषों और महिलाओं की भर्ती के लिए उन्हें वजन और लंबाई की श्रेणी में छूट दी है।
ये भी पढ़ें
कोनराड संगमा दूसरी बार बने मेघालय के CM, पीएम मोदी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल