शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 4 years girl impressed PM Modi by singing Vande Matram
Written By
Last Updated : रविवार, 1 नवंबर 2020 (07:28 IST)

4 साल की मासूम ने वंदे मातरम गाकर जीता दिल, सीएम ने शेयर किया वीडियो, पीएम मोदी ने सराहा

4 साल की मासूम ने वंदे मातरम गाकर जीता दिल, सीएम ने शेयर किया वीडियो, पीएम मोदी ने सराहा - 4 years girl impressed PM Modi by singing Vande Matram
नई दिल्ली। चार साल की बच्ची ने वंदे मातरम गाकर मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरामथंगा को इस कदर प्रभावित किया कि वे वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया बिना नहीं रह सके। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी वीडियो देखकर इसे मनमोहक और सराहनीय करार दिया।

मिजोरम की रहने वाली चार साल की बच्ची इस्टर हनामते की इस प्रस्तुति ने वहां मुख्यमंत्री जोरामथंगा का ध्यान अपनी तरफ खींचा। 'मां तुझे सलाम' तथा 'वंदे मातरम' की प्रस्तुति का वीडियो मुख्यमंत्री जोरामथंगा ने ट्विटर पर साझा किया।
 
मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, 'मिजोरम के लुंगलेई की रहने वाली चार साल की बच्ची ने मां तुझे सलाम तथा वंदे मातरम गाते हुए ध्यान खींचा।'
 
मिजोरम के मुख्यमंत्री के ट्वीट तथा बच्ची के वीडियो को टैग करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, 'मनमोहक एवं सराहनीय। इस प्रस्तुति के लिये हनामते पर गर्व है।' 
ये भी पढ़ें
राहतभरी खबर, मुंबई में आज से चलेगी 610 अतिरिक्त लोकल ट्रेन