मिजोरम की रहने वाली चार साल की बच्ची इस्टर हनामते की इस प्रस्तुति ने वहां मुख्यमंत्री जोरामथंगा का ध्यान अपनी तरफ खींचा। 'मां तुझे सलाम' तथा 'वंदे मातरम' की प्रस्तुति का वीडियो मुख्यमंत्री जोरामथंगा ने ट्विटर पर साझा किया।
मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, 'मिजोरम के लुंगलेई की रहने वाली चार साल की बच्ची ने मां तुझे सलाम तथा वंदे मातरम गाते हुए ध्यान खींचा।'
Adorable and admirable! Proud of Esther Hnamte for this rendition. https://t.co/wQjiK3NOY0
— Narendra Modi (@narendramodi) October 31, 2020
मिजोरम के मुख्यमंत्री के ट्वीट तथा बच्ची के वीडियो को टैग करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, 'मनमोहक एवं सराहनीय। इस प्रस्तुति के लिये हनामते पर गर्व है।'