-सी प्लेन जमीन-पानी दोनों से उड़ान भर सकता है। सी प्लेन को पानी और जमीन पर उतारा जा सकता है। -महज 300 मीटर के रनवे से उड़ान भर सकता है सी प्लेन।
-31 अक्टूबर से 19 सीटर सी प्लेन हर रोज 4 उड़ान भरेगा। इसका किराया 1500 रुपए प्रति व्यक्ति है। यह मात्र 30 मिनट में अहमदाबाद से केवड़िया पहुंच जाएगा।
-सी प्लेन उड़ाने की जिम्मेदारी स्पाइस जेट एयरलाइन को दी गई है।

-गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान पीएम मोदी ने साबरमती रिवरफ्रंट से सी प्लेन में सफर किया था। इसके बाद से ही राज्य सरकार अहमदाबाद में साबरमती रिवरफ्रंट से केवडिया स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के बीच सी प्लेन चलाने की योजना पर काम कर रही थी।
-यह समुद्र, तालाब और नदी में लैंड करने की क्षमता रखता है। जिससे छोटे शहरों में भी हवाई सेवा की शुरुआत संभव हो सकेगी।Earlier today, I travelled on a sea plane from Ahmedabads Sabarmati River to Dharoi Dam, taking off and landing on water. This experience was unique. It adds strength to our resolve to harness waterways for Indias progress. pic.twitter.com/mkosy9OteJ
— Narendra Modi (@narendramodi) December 12, 2017