• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. modi season two cm to pm trailer is released
Written By
Last Modified: गुरुवार, 29 अक्टूबर 2020 (17:34 IST)

पीएम मोदी पर बनी वेब सीरीज के दूसरे सीजन का ट्रेलर रिलीज, दिखेगा सीएम से पीएम बनने तक का सफर

पीएम मोदी पर बनी वेब सीरीज के दूसरे सीजन का ट्रेलर रिलीज, दिखेगा सीएम से पीएम बनने तक का सफर - modi season two cm to pm trailer is released
पिछले साल पीएम मोदी पर बनी फिल्म में विवेक ओबेरॉय मुख्य भूमिका में नजर आए थे। हालांकि इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कोई खास प्रदर्शन नहीं किया था लेकिन इसके बावजूद पीएम मोदी पर फिल्मी प्रोजेक्ट्स लगातार बन रहे हैं।  हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जिंदगी पर बेस्ड वेब सीरीज 'मोदी' के दूसरे सीजन का ट्रेलर रिलीज हुआ है।

 
इस वेब सीरीज में महेश ठाकुर पीएम मोदी के किरदार में नजर आ रहा है। वेब सीरीज का ट्रेलर होते ही सोशल मीडिया पर छा गया। अप्रैल 2019 में इस सीरीज का पहला सीजन रिलीज हुआ था जिसमें 10 एपिसोड्स थे। इस सीरीज के पहले सीजन में नरेंद्र मोदी के बचपन से लेकर गुजरात के मुख्यमंत्री बनने तक के सफर को दिखाया गया था।
 
अब सीजन 2 के तीन एपिसोड्स में मोदी की सीएम से लेकर पीएम तक की यात्रा को दिखाया जाएगा। इस सीरीज में देखने को मिलेगा कि कैसे मोदी ने गुजरात के सीएम के तौर पर तीन कार्यकाल पूरे किए, उन्हें किन चुनौतियों का सामना करना पड़ा और कैसे वे देश के प्रधानमंत्री बनने में सफल हुए।
 
ट्रेलर की शुरुआत एक डायलॉग से होती है- जो मेरे गुजरात को प्रेम करता है, वो मेरी आत्मा है और जो मेरे भारत को प्रेम करता है, वो मेरा परमात्मा है। वेब सीरीज में गुजरात के दंगों से लेकर भूकंप तक कई चीजों को दिखाया गया है। सीरीज में पीएम मोदी के कुछ रियल फुटेज देखने को मिलेगी।
 
इस सीरीज के डायरेक्टर उमेश शुक्ला हैं, जबकि प्रोड्यूसर आशीष वाघ, हितेश ठक्कर और उमेश शर्मा हैं। वेब सीरीज में पीएम मोदी के पिता का किरदार दर्शन जरीवाला और उनकी मां का किरदार प्राची शाह ने निभाया है। मोदी सीजन 2- सीएम टू पीएम को 5 भाषाओं में रिलीज किया जा रहा है जिनमें हिन्दी, तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और गुजराती शामिल है।
 
ये भी पढ़ें
क्या कभी शादी नहीं करेंगी फातिमा सना शेख? बोलीं- शादी पर विश्वास नहीं करती हूं