मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. fatima sana shaikh said she will never marry know why said this
Written By
Last Modified: गुरुवार, 29 अक्टूबर 2020 (18:10 IST)

क्या कभी शादी नहीं करेंगी फातिमा सना शेख? बोलीं- शादी पर विश्वास नहीं करती हूं

Fatima Sana Shaikh
बॉलीवुड एक्ट्रेस फातिमा सना शेख इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'सूरज पे मंगल भारी' को लेकर सुर्खियों में हैं। शादी के ईर्द-गिर्द बुनी गई इस फिल्म में वह दिलजीत दोसांझ के अपोजिट नजर आएंगी। लेकिन रियल लाइफ में फातिमा शादी को जरूरी नहीं मानती हैं और एक्ट्रेस भविष्य में बंधन में बंधने की उम्मीद भी नहीं कर रही हैं।

 
फातिमा के अनुसार, किसी को एक-दूसरे से प्यार को साबित करने के लिए या जिंदगी में एक साथ रहने के लिए किसी दस्तावेज की जरूरत नहीं है। फातिमा ने एक इंटरव्यू के दौरान शादी पर अपने विचारों को साझा किया। 
 
शादी के बारे में पूछने पर फातिमा सना शेख ने कहा, 'कोई टेक नहीं है मेरा। मैं अभी बच्ची हूं। मुझे जीने दो।' जब उनसे सवाल किया गया कि क्या वह कभी शादी करेंगी तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा, 'कभी नहीं। नहीं। मैं शादी पर विश्वास नहीं करती हूं।
 
उन्होंने कहा, मेरा मानना है कि अगर आप किसी के साथ रहना चाहते हैं तो ऐसे में आपको शादी को किसी डॉक्यूमेंट पर पक्का करने की जरूरत नहीं है। शादी डॉक्यूमेंटेड होती है, इसका यह मतलब नही है कि आप सच में उस व्यक्ति से प्यार करते हैं। मैं इस मामले में खुले विचारों वाली हूं।
 
बता दें कि फातिमा सना शेख ने अपना करियर बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट शुरू किया था। उन्होंने चाची 420 और बड़े दिलवाले जैसी फिल्मों में बाल कलाकार के रूप में काम किया। फातिमा को पहचान आमिर खान की फिल्म दंगल में काम करने से मिली। 
 
फातिमा सना शेख फिल्म 'सूरज पे मंगल भारी' के अलावा जल्द ही अनुराग कश्यप की मल्टीस्टार फिल्म लूडो में दिखाई देंगी। यह फिल्म नवंबर में नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
 
ये भी पढ़ें
बॉबी देओल की वेब सीरीज 'आश्रम 2' का ट्रेलर रिलीज