मंगलवार, 31 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. bobby deol web series aashram 2 trailer release
Written By
Last Modified: गुरुवार, 29 अक्टूबर 2020 (18:25 IST)

बॉबी देओल की वेब सीरीज 'आश्रम 2' का ट्रेलर रिलीज

बॉबी देओल की वेब सीरीज 'आश्रम 2' का ट्रेलर रिलीज - bobby deol web series aashram 2 trailer release
बॉबी देओल की वेब सीरीज 'आश्रम 2' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। 11 नवंबर को रिलीज होने वाले दूसरे सीजन का ट्रेलर पहले से ज्‍यादा रोमांचक और सस्‍पेंस से भरा है। मेकर्स ने आश्रम के दूसरे सीजन को 'डार्क साइड' का नाम दिया है।

 
2 मिनट 20 सेकंड के इस दमदार ट्रेलर में काशीपुर वाले निराला बाबा के किरदार में बॉबी देओल पहले से अधिक क्रूर और आत्‍मविश्‍वास से भरे नजर आए हैं। इस सीजन में दिखेगा कि बाबा निराला अपने राज्य का बेताज बादशाह बन जाता है और हर नियम को अपने फायदे के लिए झुकाता है।
 
पिछले सीजन की कहानी का अंत ऐसे मोड़ पर हुआ था, जहां से बाबा की पोल खुलनी शुरू हो जाती है। ट्रेलर में इसके आगे की कहानी दिखाई गई है। बाबा अपने ही जाल में फंसता दिख रहा है। प्यार और लस्ट के चक्कर में वह आश्रम में बदलाव करने लगाता है। ऐसे में सहयोगियों से भी आपसी झगड़े होने लगते हैं। बाबा के सामने उनके राजनीतिक दुश्मन भी खड़े हैं।
 
पहले सीजन में जिस बाबा के शांत और सरल अवतार को दर्शकों ने देखा था, अब दूसरे अध्याय में उसी बाबा का भयानक व्यक्तित्व देखने को मिलेगा। इस सीजन में बाबा के साथ साथ वर्चस्‍व के लिए राजनीति का भी भरपूर तड़का लगेगा और खेल अधिक दिलचस्‍प हो जाएगा।
 
प्रकाश झा द्वारा निर्मित और निर्देशित, इस श्रृंखला में बॉबी देओल के अलावा अदिति पोहनकर, चंदन रॉय सान्याल, दर्शन कुमार, अनुप्रिया गोयनका, अध्ययन सुमन, त्रिधा चौधरी, विक्रम कोचर, तुषार पांडे, सचिन श्रॉफ, राजेश सिंघल भी हैं। तन्मय रंजन, प्रीति सूद, जहांगीर खान, कनुप्रिया गुप्ता और नवदीप तोमर प्रमुख भूमिकाओं में भी दिखाई देंगे।
 
ये भी पढ़ें
'कौन बनेगा करोड़‍पति 12' के कर्मवीर एपिसोड़ में नजर आएंगे सफाई कर्मचारी आंदोलन के संस्थापक बेजवाड़ा विल्सन